रोमन रेंस और बिग ई के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ी हुई है, जो इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि सर्वाइवर सीरीज में न्यू डे और शील्ड के बीच मैच देखने को मिल सकता है। कैथी कैली ने सोशल मीडिया में इस पूरी कहानी पर जानकारी दी: रोमन रेंस काफी समय से वायरल के कारण WWE से बाहर चल रहे हैं और इसी वजह से उन्हें टीएलसी पीपीवी से भी हटना पड़ा था। हालांकि इस हफ्ते इस बात का एलान हुआ था कि रोमन रेंस सर्वाइवर सीरीज से पहले रॉ के आखिरी एपिसोड में नजर आएंगे और हो सकता है उसके बाद ही शील्ड vs न्यू डे के मैच को ऑफिशियल कर दिया जाए। रेंस और बिग ई के बीच की ट्विटर वॉर की शुरूआत बिग ई ने की, जब उन्होंने रोमन रेंस को खुद से छोटा बताया और रेंस को 'द मिड डॉग' बुलाया। Chill, lady. He’s only about 250. They should call him “The Medium Dog.” Naw...”The Mid Dog.” They should definitely call him “The Mid Dog.” https://t.co/Gapxx1W4jW — ShinigamE (@WWEBigE) November 8, 2017 रेंस ने बिग ई का जवाब देते हुए कहा कि वो 275 पाउंड के करीब है और इसके साथ ही उनकी हाइट 6 इंच के करीब है और बिग ई उतने लंबे नहीं है। Actually I’m closer to 275. I’m also 6 inches taller than “Big” but not that “Tall” E. ?https://t.co/YTa2GpPNt5 — Roman Reigns (@WWERomanReigns) November 8, 2017 हालांकि बिग ई भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने कहा कि वो बास्केटबॉल नहीं खेल रहे हैं। इसके अलावा रैने यंग ने भी शील्ड को सपोर्ट किया। That’s right. I’m not tall at all. Thankfully, we’re not hooping, fam. https://t.co/B3C5iKYdyj — ShinigamE (@WWEBigE) November 8, 2017 रिपोर्ट को सच माना जाए तो शील्ड का सामना सर्वाइवर सीरीज में न्यू डे से हो सकता है। इस दुश्मनी की नींव रखी थी न्यू डे ने जिनकी वजह से डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस को शेमस और सिजेरो के हाथों हार का सामना करना पड़ा।