हाल में ही हुए पेबैक पे पर व्यू के दौरान WWE की कई दुश्मनियां देखने को मिली। कुछ दुश्मनी मैच के साथ खत्म हो गई जबकि कुछ का नतीजा निकलने में अभी काफी समय लग सकता है। पेबैक के बाद हुई रॉ में जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने एलान किया कि पेबैक में हुए मैच की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस को चोट आई है। कर्ट एंगल के मुताबिक रोमन रेंस को पसलियों में चोट लगी है। रोमन रेंस पहले से ही पसिलयों और आंतरिक चोटों से जूझ रहे थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन के कंधे में चोट आई है। इसी कारण दोनों ही स्टार आज रॉ में नजर नहीं आए। कर्ट एंगल ने कहा कि वो WWE अधिकारियों और मैडिकल स्टाफ की बदौलत दोनों की चोटों पर नजर बनाए हुए हैं। पेबैक में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक जोरदार मैच देखने को मिला था, इस मैच में ज्यादातर समय ब्रॉन स्ट्रोमैन का दबदबा देखने को मिला। मैच में एंट्री लेते वक्त रोमन रेंस के कंधे पर पट्टी बंधी हुई नजर आई और मैच के दौरान भी वो दर्द में दिखे, इस बात का पूरा फायदा ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उठाया और मैच में जीत दर्ज की। मैच खत्म होने के बाद भी रोमन रेंस पर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अटैक जारी रखा और स्टील स्टैप्स से द बिग डॉग पर वार किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा स्टील स्टैप्स इतनी जोर से मारी गई कि रोमन रेंस को खून आने लगे।
जब रोमन रेंस बैकस्टेज एंबुलेंस की तरफ जा रहे थे, उसी दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने फिर से रोमन रेंस पर अटैक कर ने की कोशिश की। रोमन रेंस ने सूझबूझ दिखाई और वो सामने से हट गए। ब्रॉन स्ट्रोमैन का कंधा जोर से एंबुलेंस के गेट पर लगा और गेट दूर जा गिरा। इसके बाद रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को पकड़र एंबुलेंस को गेट को उनके कंधों पर कई बार मारा। ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना कंधा पकड़कर चले गए।