साल 2016 जिस समय रोमन रेंस WWE चैम्पियन थे और उन्हें रॉयल रंबल पीपीवी में अपने खिताब को ट्रेडिश्नल रम्बल मैच में डिफ़ेंड करना था। हालांकि उससे एक हफ्ते पहले रोमन रेंस और बीस्ट ब्रॉक लैसनर को हिस्सा लेना था। क्रिस जैरिको ने सबसे पहले आकर ब्रॉक लैसनर को बुलाया, उसके बाद लैसनर रिंग के चारों और चक्कर लगाने लगे, इस बीच रोमन रेंस का म्यूजिक बजा और वो क्राउड़ के सहारे रिंग में आए, जैसे ही रेंस रिंग में आए जैरिको रिंग छोड़कर चले गए। इस बीच लैसनर ने रिंग में एंट्री की। जैसे ही लैसनर ने रिंग में एंट्री की, रेंस ने उन्हें स्पीयर दे दिया, इसके बाद शेमस और अल्बर्टो डैल रियो ने रिंग में आकर रेंस के ऊपर हमला कर दिया। हालांकि लैसनर ने वापसी की और शेमस और अल्बर्टो डैल रियो को मार गिराया। इस बीच रेंस ने एक बार फिर लैसनर को बीच रिंग में दूसरा स्पीयर दिया। इसके बाद वायट फैमिली का म्यूजिक बजा और पूरे एरीना में अंधेरा हो गया और जैसे ही लाइट ऑन हुई ब्रे वायट, ल्यूक हार्पर, एरिक रोवन और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रिंग को चारों और से घेर रखा था। जहां एक तरफ लैसनर नीचे गिरे हुए थे, तो रेंस रिंग में अकेले खड़े थे, वायट फैमिली ने मिलकर रेंस के ऊपर हमला किया और ब्रे वायट ने रोमन रेंस को सिस्टर एबीगेल दे दिया। इसके बाद वायट फैमिली ने अपना ध्यान ब्रॉक लैसनर पर केन्द्रित किया। हार्पर ने लैसनर को बिग बूट दिया, इसके बाद रोवन ने लैसनर को मारा और उसके बाद स्ट्रोमैन ने लैसनर को क्लोथ्सलाइन दिया। अंत में ब्रे वायट ने लैसनर को सिस्टर एबीगेल देकर उस सैगमेंट का अंत किया।