WWE के सभी फैंस समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर की हार और रोमन रेंस की जीत का गवाह बने थे। रेंस ने करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब अपने सिर सजाया है। रेंस ने लैसनर पर जीत दर्ज कर अपनी कही बात का मान रखा। अब रेंस के लिए नए चैलेंजर तलाश होने लग गए हैं लेकिन अगले महीने होने वाले हैल इन ए सैल पीपीवी में लैसनर और रेंस के बीच रीमैच देखने को मिल सकता था, अब ये मुमकिन नहीं दिख रहा है।
समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का मैच खिताब के लिए हुआ। इस दौरान रिंग साइड पर ब्रॉन स्ट्रोमैन खड़े रहे थे। लैसनर ने मैच के वक्त स्ट्रोमैन को बहुत बुरा मारा लेकिन रेंस के स्पीयर के आगे लैसनर ढेर हो गए और लगभग 504 दिनों बाद उन्हें टाइटल गंवाना पड़ा। रेंस के लिए ये जीत काफी अहम थी क्योंकि उन्होंने पहली बार इस टाइटल को जीता है।
अब WWE का अगला पीपीवी हैल इन ए सैल है जिसके लिए तैयारियां शुरु हो गई हैं। इस हफ्ते बैकस्टेज लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने कर्ट एंगल से लैसनर के लिए बात की। हेमन ने कहा कि लैसनर को रीमैच मिलना चाहिए क्योंकि वो कॉन्ट्रैक्ट के अंदर है। जिसके जवाब में कर्ट ने साफ किया कि लैसनर का ऐसा कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं बना है। हेमन के अनुसार लैसनर के पास रीमैच का क्लोज है। जनरल मैनेजर को सुझाव देते हुए हेमन ने कहा कि लैसनर और रोमन रेंस का मैच हैल इन ए सैल में होना चाहिए। इस सुझाव वो कर्ट ने इंकार कर दिया। साफ शब्दों में कहा जा तो कर्ट ने लैसनर को बड़ा झटका दिया है।
इस हफ्ते रेंस और फिन बैलर का मैच मेन इवेंट के लिए हुआ हालांकि रोमन रेंस ने इस मैच को जीत लिया। जबकि शील्ड ने वापसी भी की है। ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना ब्रीफकेस की कैश इन करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं कर्ट एंगल अब पॉल हेमन के द्वारा की गई लैसनर और रेंस के रीमैच की मांग को ठुकरा चुके हैं। जिससे कयास लगाया जा रहा है कि स्ट्रोमैन और रेंस का मैच आने वाले दिनों में हो सकता है। आपको बता दें कि स्टेफनी ने कर्ट एंगल को छुट्टियों पर भेज दिया है , ऐसे में देखना होगा कि आने वाले वक्त एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन क्या करते हैं।