भारत में WWE को लोग जितना पसंद करते हैं, उतना ही पसंद ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस को किया जाता है। रोमन रेंस के लिए भारतीय फैंस पागल हैं, इस बात को रैसलिंग के हार्डकोर फैंस भी मानते हैं। रोड टू रैसलमेनिया जोरों पर है और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच मैच होगा। एक तरीके से कहा जाए तो भारत के WWE के पांचों उंगलियां घी में है क्योंकि रैसलमेनिया का सीजन है और उसमें उनके 2 फेवरेट सुपरस्टार्स की टक्कर होगी। पिछले हफ्ते रोमन रेंस द्वारा विंस और लैसनर को लेकर कही गई बातों की वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन सस्पेंड किए जाने के बाद भी रोमन रेंस इस हफ्ते रॉ में नजर आए और उन्होंने कर्ट एंगल के प्रोमो में दखल दी। उसके बाद लैसनर ने आकर रोमन रेंस की जमकर धुनाई की। WWE अपने सभी मैचों की वीडियो यूट्यूब पर शेयर करती है और दुनिया भर के लोग वीडियो के जरिए मैचों को देख सकते हैं। लैसनर द्वारा हथकड़ी में बंधे लाचार रोमन रेंस की पिटाई की वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गई है। सिर्फ 2 ही दिनों में इस वीडियो को करीब 72 लाख बार देखा जा चुका है। भारत में भी इस वीडियो को जमकर देखा जा रहा है और यूट्यूब पर रोमन-लैसनर की वीडियो ट्रैंडिंग सैक्शन में 5वें नंबर पर बनी हुई है। WWE की कुछ ही चुनिंदा वीडियो होती हैं, जो भारत में ट्रैंड करती हैं। रॉयल रम्बल में रे मिस्टीरियो की वापसी की वीडियो ने भारत समेत दुनिया भर में खूब धूम मचाई।
रॉ में कर्ट एंगल के प्रोमो के दौरान रोमन रिंग में पहुंचे। रोमन रेंस को एरीना से बाहर ले जाने के लिए यूएस मार्शल आए और उन्होंने रेंस को हथकड़ी लगा दी। उसके बाद रोमन रेंस को हथकड़ी में बंधा पाकर लैसनर बाहर आए और चेयर से रेंस पर अटैक कर दिया। लैसनर अटैक के बाद चले गए और फिर अधिकारी रेंस को स्ट्रैचर पर ले जाने लगे। एक बार फिर से लैसनर ने आकर उन्हें मारा और स्ट्रैचर को गिरा दिया। आने वाले हफ्तों में रोमन रेंस इस बेइज्जती का बदला जरूर लेंगे।