योकोजूना (रॉडनी एनो'आई) (2 अक्टूबर 1966 - 23 अक्टूबर 2000)
हाइट: 6'4"(193 cm) वेट: 638 पाउंड (290 kg) ये अपने परिवार के सबसे लोकप्रिय लोगों में थे। वो दो बार WWF चैंपियन और एक हॉल ऑफ फेमर है। 8 साल तक अमेरिकन रैसलिंग असोसिएशन(AWA) का हिस्सा होने के बाद जब 1992 में उन्होंने WWF जॉइन किया, तब किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि वो रिंग में इतने फुर्तीले होंगे। वो बहुत तेज़ काम करते थे। मि. फूजी के साथ मिलने के बाद तो वो एक जबरदस्त हील बन गए और लोगों को काफी पसंद भी आते थे। वो लिवरपूल के अपने रूम में अक्टूबर 23, 2000 को मृत पाए गए। उन्हें उसोज़ और रिकिशी ने हॉल ऑफ फेम में इंडक्ट किया। है ना कमाल?
Edited by Staff Editor