टोंगा किड/तामा (सैम फाटू)
Ad
जन्म: 11 अक्टूबर 1965 हाइट: 6'0"(183 cm) वेट: 229 पाउंड (104 kg) ये उमागा और रिकिशी के सगे भाई हैं। इनकी ट्रेनिंग अफ़ोआ और सीका के मार्गदर्शन में हुई है। WWF के अपने 5 साल के सफर में वो टोंगा किड के नाम से लड़ाई करते रहे। वो WCW में सैवेज के नाम से लड़ाई करते थे। 1990 में WCW छोड़ने के बाद वो बाहर 21 साल तक लड़ते रहे, और आखिर में इसको अलविदा कह दिया।
Edited by Staff Editor