रिकिशी (सोलोफा फाटू जूनियर)
Ad
रिकिशी एक ऐसे रैसलर है जिनका 12 साल का WWE करियर रहा है। वो अपने कुछ अनोखे मूव्स के लिए मशहूर है। अपने एटीट्यूड एरा के दिनों में वो बहुत शानदार थे और वहाँ उन्होंने WWF चैंपियनशिप, WWF और WWE टैग टीम चैंपियनशिप्स जीती। उनके सबसे यादगार सेगमेंट्स वो है जहाँ उनको हेल इन अ सेल मैच में द अंडरटेकर ने नीचे फेंका था। इसके साथ ही उन्होंने जब स्टोन कोल्ड की कार को टक्कर मारी और कहा कि ऐसा उन्होंने रॉक के लिए किया था। ये लाइन तो बहुत फेमस हुई थी।
Edited by Staff Editor