उमागा/ जमाल (एड्डी फाटू) (28 मार्च 1973 - 4 दिसम्बर 2009)
Ad
हाइट: 6'4" (193 cm) वेट: 348 पाउंड (158 kg) इनकी 2 पारियों में पहली वाली रोमन रेंस के भाई रोसे के साथ थी, जिसमें ये 3 मिनट वार्निंग के एक प्रमुख सदस्य थे। इनकी अगली पारी में ये इस स्तर पर चमके की इनके टाइटल फ़्यूडस हुए जॉन सीना के साथ। इन्होंने बैटल ऑफ बिलियनएर्स में डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ विंस मैकमैन की तरफ से लड़ाई लड़ी और हार गए। बॉबी लैशली ने इन्हें हराया था। इन्हें बाद में WWE से हटा दिया गया जब ये वैलनेस पालिसी वॉयलेशन के बावजूद रिहैब में जाने को तैयार नही हुए। एक रोज़ इन्हें दिल का दौरा पड़ा और इनकी मौत हो गई।
Edited by Staff Editor