द उसोज़ (जोनाथन सलोफा फाटूऔर जोशुआ सैमुअल फाटू)
Ad
जन्म: 22 अगस्त, 1985 हाइट: 6”2 (188 cm) वेट: 228 पाउंड (103 Kg) जिमी उसो जन्म: 22 अगस्त 1985 हाइट: 6”3 (191 cm) वेट: 251 पाउंड (114 Kg) वास्तविकता देखी जाए तो उसोज़ और रोमन रेंस कजिन नही है, लेकिन वो एक ही उम्र के दौरान बड़े हुए इसलिए उनके बीच में वो भ्रातृत्व है जिसकी वजह से उनका ग्रुप स्ट्रांग लगता है। जब 6 साल पहले इन्होंने डेब्यू किया था तो ये दोनों बेबीफेस थे। उन्होंने टैग टीम चैंपिनशिप्स भी जीती और 2 बार स्लैमी भी। अमेरिकन अल्फा को बेबीफेस पुश देने के लिए उन्हें हील बनाया गया जिसकी वजह से उनके रूप रंग, चाल ढाल और एटीट्यूड में बड़े बदलाव किए गए। लेखक: रोहित नाथ, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor