Roman Reigns: WWE Smackdown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा था। अगले हफ्ते भी शो जबरदस्त रहेगा। कंपनी ने कुछ बड़े ऐलान कर दिए। रोमन रेंस (Roman Reigns) भी शो में मौजूद रहेंगे। ये खबर सुनकर शायद फैंस खुश हो जाएंंगे।Smackdown के एपिसोड में रेंस ने इस हफ्ते धमाकेदार वापसी की। उन्होंने सोलो सिकोआ को लेकर अपनी बात रखी और उनकी तारीफ की। द उसोज़ के ऊपर उन्होंने अपना गुस्सा दिखाया। WrestleMania 39 में द उसोज़ को केविन और सैमी ज़ेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद रीमैच में भी जे और जिमी उसो की हार हुई। इस बात को लेकर रेंस गुस्से में थे।रोमन ने अपने भाइयों से माफी मांगने के लिए कहा। इसके बाद जिमी उसो हंसने लग गए थे। रेंस ने गुस्से में आकर उनके ऊपर हाथ भी उठाया। जे उसो ने उन्हें एक और मौका देने की बात कही। रेंस ने मना कर दिया और कहा कि द ब्लडलाइन में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को वो वापस लेकर आएंगे। पॉल हेमन ने फिर WWE Night of Champions में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का मैच सैमी और केविन के साथ टाइटल मैच के लिए तय कर दिया।खैर अब रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का आमना-सामना अगले हफ्ते Smackdown के एपिसोड में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के साथ होगा। WWE ने इस बात का ऐलान कर दिया है।WWE@WWENEXT WEEK on #SmackDown: @FightOwensFight & @SamiZayn come face-to-face with @WWERomanReigns & @WWESoloSikoa! "The @GraysonWWE Effect” premieres with @AJStylesOrg! The #BrawlingBrutes square off against #PrettyDeadly!🤝 The #LWO vs. The @WWEUsos! 8/7c on @FOXTV3985559NEXT WEEK on #SmackDown: 😤 @FightOwensFight & @SamiZayn come face-to-face with @WWERomanReigns & @WWESoloSikoa!🎤 "The @GraysonWWE Effect” premieres with @AJStylesOrg!👊 The #BrawlingBrutes square off against #PrettyDeadly!🤝 The #LWO vs. The @WWEUsos!📺 8/7c on @FOXTV https://t.co/f6bJE0LkVFWWE Night of Champions 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में Roman Reigns रचेंगे इतिहासNight of Champions प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 27 मई को होगा। सऊदी अरब में होने वाले इस शो का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। रोमन रेंस इस बार टैग टीम मैच में नज़र आएंगे। सबसे बड़ी बात है कि इस दिन रेंस को चैंपियन के रूप में हजार दिन भी पूरे हो जाएंगे। रेंस अपने करियर में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे। अब रोमन अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में आएंगे तो फिर बवाल जरूर मचेगा। रिंग में एक्शन भी देखने को मिल सकता है।WWE@WWE#SmackDown3365504WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।