सुपरस्टार रोमन रेंस ने फैंस के बीच दस्तक दी जो एक अच्छा साइन माना जा रहा है। रोमन रेंस ने हाल ही में World Of Wheels, पिट्सबर्ग में दस्तक दी। रोमन रेंस को देखने के लिए काफी सारे फैंस वहां पर पहुंचे लेकिन कुछ फैंस ज्यादा इंताजर के बाद वहां से जाते हुए दिखे। जैसा की आप जानते हैं कि रोमन रेंस ने 22 अक्टूबर 2018 को एलान किया था कि वो ल्यूकीमिया बीमारी की चपेट में हैं। उनका अभी इलाज चल रहा है जिसके कारण वो WWE से बाहर हैं। हालांकि रोमन रेंस की WWE में वापसी कब होगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।कुछ रिपोर्ट्स की माने तो रोमन रेंस रॉयल रंबल 2020 से पहले वापसी नहीं करने वाले हैं, लेकिन क्या पता रेंस की वापसी पहले ही हो जाए। वैसे देखा जाए रोमन रेंस फिट दिख रहे थे क्योंकि हाल ही में रोमन रेंस ने द रॉक के साथ Hobbs & Shaw फिल्म की शूटिंग पूरी की हैं जबकि रेंस की सोशल मीडिया पर तस्वीरें आती रहती हैं। अब रोमन रेंस ने World Of Wheels दस्तक ये साफ किया है कि वो पहले से बेहतर हैं।इस इवेंट में शिरकत कर रहे फैंस के मुताबिक रोमन रेंस को देखने के लिए काफी क्राउड था साथ जोश भी देखने को मिल रहा था। हालांकि कुछ फैंस को वहां से जाते हुए भी देखा गया।They're turning people away at #WorldofWheels because it's too crowded. Roman Reigns y'all.— Ah Yezzir: #YouGotThisRoman (@AhYezzir) February 8, 2019@WWERomanReigns is signing in Pittsburgh at @HotRodShows from 6pm-8pm today. This is the current line situation.#WWE #BIGDOG #AUTORAMA #WORLDOFWHEELS #PITTSBURGH #SCX #SQUAREDCIRCLEEXPO pic.twitter.com/1BCrEAcPEB— SquaredCircleExpo (@SquarCircleExpo) February 8, 2019इसके अलावा रोमन रेंस की इस इवेंट के दौरान कुछ फोटो सामने आई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। कुछ फैंस रोमन रेंस से मिल नहीं पाए लेकिन कुछ को मिलने का मौका मिला। रोमन केंस इस पूरे इवेंट के दौरान काफी फिट नज़र आए जो फैंस के लिए अच्छी खबरें हैं। हालांकि कुछ फैंस ने रोमन रेंस को "बू" किया।I’m so happy to see Roman doing good. 🖤🖤🖤🖤 #WORLDOFWHEELS pic.twitter.com/onBW3Wjd2k— The Queen 🥀. #ThankYouRoman 💔 (@omgitsqueenx) February 9, 2019खैर,रोमन रेंस की वापसी के लिए सभी फैंस इंतजार कर रहे हैं , उम्मीद ये भी की जा रही है कि रोमन रेंस रैसलमेनिया 35 में दस्तक देने वाले हैं, अब देखना होगा कि क्या ये बात सच होती है या नहीं।Get Wrestlemania 35 news in Hindi here