पिछला हफ्ता रोमन रेंस के लिए काफी शानदार था। सर्वाइवर सीरीज़ के टैग टीम मैच में द शील्ड ने न्यू डे को मात दी। उसके बाद हुई रॉ में रोमन रेंस ने द मिज़ को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया और मिज़ को हराकर वो WWE के नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। इस हफ्ते की रॉ की शुरुआत रोमन रेंस ने की और रिंग में आकर प्यार के लिए दर्शकों का शुक्रिया किया और कहा कि वो द मिज़ की तरह नहीं हैं, बल्कि एक फाइटिंग चैंपियन हैं। रोमन रेंस ने WWE रॉ लॉकर रूम को IC टाइटल के लिए ओपन चैलेंज दिया। रोमन रेंस के ओपन चैलेंज के बाद मिज़टूराज के सदस्य बाहर आ गए और इलायस भी वहां पहुंच गए। बाद में रॉ के लिए इलायस और रोमन के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच बुक किया। आज हुई रॉ में रोमन रेंस ने पहली बार अपनी IC चैंपियनशिप को डिफेंड किया। द बिग डॉग रोमन रेंस को इलायस से कड़ी चुनौती मिली। मैच के दौरान इलायस ने रोमन रेंस को खूब छकाया और एक लंबे चले मैच के बाद आखिरकार रोमन रेंस ने स्पीयर देकर इलायस की चुनौती को समाप्त किया। इलायस के खिलाफ मैच जीतने के बाद रोमन रेंस अपनी बैल्ट रिंग बैकस्टेज की तरफ जा रहे थे कि तभी समोआ जो ने रोमन रेंस पर अटैक कर दिया और उन्हें कोकिना क्लच में जकड़ लिया। इलायस के खिलाफ कड़ा मैच लड़ने वाले रोमन रेंस बेसुध हो गए। रैफरियों ने आकर समोआ जो को रोका और उन्हें रोमन के पास से हटाया, लेकिन समोआ जो ने फिर से उनपर अटैक कर दिया। समोआ जो के द्वारा किए गए अटैक के बाद लग रहा है कि अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए समोआ जो और रोमन रेंस की दुश्मनी आने वाले दिनों में देखने को मिलेगी। @samoajoe_wwe sends an extreme message to #RomanReigns. The words were simple: “I’m coming for you.” #RAW A post shared by WWE (@wwe) on Nov 27, 2017 at 7:28pm PST