अगर आप WWE देखते है तो जरुर आप रोमन रेंस के फैंस होंगे। अगर रोमन के फैंस है तो ये भी पता होगा कि फिलहाल उनका फिउड किसके साथ चल रहा है। जी, हां हम बात कर रहे है ब्रॉन स्ट्रोमैन की। ये दोनों वो सुपरस्टार है जिन्हें अब किसी पहचान की जरुरत नहीं है लगभग 5 महीनों से हम इनका फिउड देखते आ रहे हैं। दोनो के बीच शह और मात का खेल चल रहा है लेकिन इस बार रोमन रेंस ने अपना बदला पूरा किया और स्ट्रोमैन पर इस कदर वार किया कि उनकी हालत बुरी हो गई और वो रोमन रेंस ये डर कर वहां से भाग गए। दरअसल, इस हफ्ते की रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच कलिस्टो के खिलाफ रखा गया लेकिन उस मैच में रोमन रेंस ने दस्तक दी और स्ट्रोमैन पर इस कदर अटैक कर दिया कि उनको अपनी जान बचा के वहां से भागना पड़ा। रोमन रेंस ने उनके टूटे हुए हाथ पर अटैक किया, फिर चेयर से मारा इतना ही नहीं रिंग में रोमन ने तीन सुपरमैन पंच भी जड़ दिए। रॉयल रंबल में इनकी दुश्मनी का आगाज हुआ, जिसके बाद फास्टलेन में रोमन रेंस ने स्ट्रोमैन को हरा दिया था। लेकिन अपनी हार से दुखी स्ट्रोमैन ने ठान लिया था कि वो रोमन रेंस का किस्सा खत्म करेंगे और खुद का यार्ड बनाएंगे। कुछ समय पहले रॉ के एक एपिसोज में रोमन माइकल कोल के साथ इंटरव्यू कर रहे थे कि तभी वहां स्ट्रोमैन आगए और रोमन की घुनाई कर दी जिसके बाद रोमन को काफी चोट आई। हालाकि पेबैक पीपीवी में भी इन दोनों का मैच देखने को मिला जिसमें स्ट्रोमैन की जीत हुई तो रोमन रेंस की हालत काफी गंभीर दिखी। खैर, रोमन रेंस ने अपना बदला लगभग पूरा ले लिया है रोमन की मार से स्ट्रोमैन तो सही में डर के भाग गए , खबर आई है कि वो कुछ समय तक अपनी चोट के कारण रैसलिंग से दूर रहेंगे। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की जमकर धुनाई की है।