इस हफ्ते की रॉ में रोमन रेंस ने वापसी करते हुए शील्ड भाई सैथ रॉलिंस को जिंदर और इलायस के अटैक से बचाया लेकिन खुद को हार का सामना करना पड़ा। पिछले हफ्ते रोमन रेंस रॉ में नजर नहीं आए थे लेकिन इस हफ्ते रेंस ने वापसी करते हुए रिंग में मैच लड़ा।ये मैच सैथ रॉलिंस और रेंस दोनों ने लड़ा।
दरअसल, इस हफ्ते इलायस ओपनिंग सैगमेंट में प्रोमो कर रहे थे कि सैथ रॉलिंस वहां पिछले हफ्ते का बदला लेने पहुंचे। सैथ ने चेयर निकाली और रिंग के बीच में इलायस के गिटार पर मारा। तभी जिंदर महल ने पीछे से अटैक कर दिया। सैथ रॉलिंस को अकेला देखते हुए रोमन रेंस का म्यूजिक बजा और वो रिंग में पहुंचे। शील्ड भाइयों ने इलायस और जिंदर महल को मारा लेकिन तभी कर्ट एंगल ने एक टैग मैच एलान कर दिया।
मैच काफी अच्छा चल रहा था, रोमन रेंस पर जिंदर महल ने रिंग के बाहर स्टील स्टेप्स पर मारा और क्राउड के बीच में फेंक दिया। जिंदर ने अच्छा परफॉर्म करते हुए रेंस की हालत बुरी कर रखी थी। अंत में इलायस ने सैथ रॉलिंस पर जीत दर्ज की। इस जीत के बाद जिंदर ने रेंस को साफ किया कि वो मनी इन द बैंक में जीतने वाले हैं। एक जीत से रोमन रेंस को खास संदेश मॉर्डन डे महाराजा की तरफ से पहुंच गया है।
वहीं बैकस्टेज दोनों का इंटरव्यू चल रहा था कि रोमन रेंस और जिंदर खुद को बेहतर बनाने लगे। इस बीच रेंस को जिंदर महल ने गुस्सा दिला दिया। रेंस ने भी पूरे एरिना में जिंदर को तलाशा और बैकस्टेज मारना शुरु किया। रेंस ने जिंदर की बुरी हालत कर दी लेकिन तभी वहां ऑफिशियल्स पहुंचे और दोनों को अलग किया।
17 जून (भारत में 18 जून) को होने वाली मनी इन द बैंक पीपीवी में रोमन रेंस का मैच जिंदर महल के खिलाफ होना है, जबकि सैथ रॉलिंस अपने टाइटल को इलायस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।