WWE ड्राफ्ट के पहले चरण के बाद सुपरस्टार्स की प्रतिक्रियाएं

Enter caption

पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में ड्राफ्ट हुआ। और अभी रॉ में होना बांकि है। वाइल्ड कार्ड रूल को लेकर फैंस ने डब्लू डब्लू ई (WWE) के ऊपर बहुत गुस्सा दिखाया था। इसी वजह से ड्राफ्ट लाया गया है। ये दो दिन का इवेंट है। स्मैकाडउन में ये हो चुका है। अब रॉ की बारी है। रॉ तीन घंटे का शो है और स्मैकडाउन दो घंटे का शो है। तो उम्मीद है कि रॉ में ड्राफ्ट काफी ज्यादा देखने को मिलेगा।

पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का मैच हुआ। सैथ रॉलिंस डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए ये मैच जीत गए। रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को रॉ में ही रखा गया है। पहली विमेस सुपरस्टार बैकी लिंच है जिन्हें ड्राफ्ट किया गया। रॉ में 12 सुपरस्टार गए तो वहीं स्मैकडाउन में आठ सुपरस्टार को रखा गया। इसके बाद और भी WWE ने एलान किए।

ये भी पढ़ें- ब्रॉक लैसनर के पुराने दुश्मन केन वैलासकेज़ के बारे में 5 बड़ी बातें जो आपको जाननी चाहिए

रॉ में बैकी लिंच, ओसी, मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले, रैंडी ऑर्टन, नटालिया, रिकोशे, वाइकिंग रेडर्स, निकी क्रॉस, एलेक्सा ब्लिस, केविन ओवेंस, द स्ट्रीट प्राफिट, EC3 एरिक यंग औऱ सिनकारा को रखा गया है। वहीं स्मैकडाउन में रोमन रेंस, ब्रे वायट, साशा बैंक्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन, लेसी इवांस, लूचा हाउस पार्टी, हैवी मशीनरी, द रिवाइवल, अपोलो क्रूज, गुलक, हीथ स्लेटर, टमिना और बी टीम को रखा गया है।

स्मैकडाउन में हुए इस ड्राफ्ट को लेकर कई सुपरस्टार्स ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

(बिग डॉग अब स्मैकडाउऩ में ही रहेंगे। अब अपना यार्ड में डिफेंड करूंगा)

(रॉ में रहने से मैं खुश हूं। निकी क्रॉस मेरे साथ है इसके लिए भी खुश हूं।)

(एलेक्सा और मैं दोनों रॉ में। काफी खुशी है)

(सब समय मैटर करता हैं)

(स्मैकडाउन में जाने के लिए काफी उत्साहित हूं)

(मैं एक बार फिर वो दिखाने के लिए तैयार हूं जो सब जानते हैं और सब देखना चाहते हैं।मैं वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर हूं।)

(मुझे अब आप हर फ्राइडे को देख सकते हैं)

(मैं अब इसका इंतजार कर रहा हूं कि क्या लाना मेरे साथ ज्वाइन करेंगी या फिर लंबी दूरी हो जाएगी।)

(ये मेरा दूसरा मौका)

(रॉ में जाने के लिए काफी उत्साहित हूं)

(आप मुझे अब स्मैकडाउन में देखेंगे)

(रॉ के लिए खुश हूं। पहले स्मैकडाउन में थी। अब रॉ को बदलने की बारी है। वो मैं ही कर सकती हूं)

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links