पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में ड्राफ्ट हुआ। और अभी रॉ में होना बांकि है। वाइल्ड कार्ड रूल को लेकर फैंस ने डब्लू डब्लू ई (WWE) के ऊपर बहुत गुस्सा दिखाया था। इसी वजह से ड्राफ्ट लाया गया है। ये दो दिन का इवेंट है। स्मैकाडउन में ये हो चुका है। अब रॉ की बारी है। रॉ तीन घंटे का शो है और स्मैकडाउन दो घंटे का शो है। तो उम्मीद है कि रॉ में ड्राफ्ट काफी ज्यादा देखने को मिलेगा। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का मैच हुआ। सैथ रॉलिंस डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए ये मैच जीत गए। रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को रॉ में ही रखा गया है। पहली विमेस सुपरस्टार बैकी लिंच है जिन्हें ड्राफ्ट किया गया। रॉ में 12 सुपरस्टार गए तो वहीं स्मैकडाउन में आठ सुपरस्टार को रखा गया। इसके बाद और भी WWE ने एलान किए। ये भी पढ़ें- ब्रॉक लैसनर के पुराने दुश्मन केन वैलासकेज़ के बारे में 5 बड़ी बातें जो आपको जाननी चाहिएरॉ में बैकी लिंच, ओसी, मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले, रैंडी ऑर्टन, नटालिया, रिकोशे, वाइकिंग रेडर्स, निकी क्रॉस, एलेक्सा ब्लिस, केविन ओवेंस, द स्ट्रीट प्राफिट, EC3 एरिक यंग औऱ सिनकारा को रखा गया है। वहीं स्मैकडाउन में रोमन रेंस, ब्रे वायट, साशा बैंक्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन, लेसी इवांस, लूचा हाउस पार्टी, हैवी मशीनरी, द रिवाइवल, अपोलो क्रूज, गुलक, हीथ स्लेटर, टमिना और बी टीम को रखा गया है। स्मैकडाउन में हुए इस ड्राफ्ट को लेकर कई सुपरस्टार्स ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। The #BigDog is staying on #TeamBlue and I’ll be defending the yard.EVERY. FRIDAY. NIGHT. #SmackDown— Roman Reigns (@WWERomanReigns) October 12, 2019(बिग डॉग अब स्मैकडाउऩ में ही रहेंगे। अब अपना यार्ड में डिफेंड करूंगा)EXCLUSIVE: @AlexaBliss_WWE is ecstatic that she was drafted to the same brand as her best friend and tag team partner @NikkiCrossWWE, presented by @Xfinity! #WWEDraft #SmackDown pic.twitter.com/xcZGZgJ6vA— WWE (@WWE) October 12, 2019(रॉ में रहने से मैं खुश हूं। निकी क्रॉस मेरे साथ है इसके लिए भी खुश हूं।)Ooofofttttt 😂😅😅😅 😅😂🤣👏🏻👏🏻👏🏻🙌🏻 held my breath there guys....it’s ok, the soon to be two time Women’s Tag Team Champions are heading to #RAW #WWEDraft pic.twitter.com/6cpUtULyAM— Nikki Cross (@NikkiCrossWWE) October 12, 2019(एलेक्सा और मैं दोनों रॉ में। काफी खुशी है)...only a matter of time #RAW pic.twitter.com/Uqozk1H7BU— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) October 12, 2019(सब समय मैटर करता हैं)How excited is @WWEonFOX #Smackdown to get the greatest Tag Team of this generation? This excited: pic.twitter.com/OoTMipwPby— Scott Dawson (@ScottDawsonWWE) October 12, 2019(स्मैकडाउन में जाने के लिए काफी उत्साहित हूं)RAW huh????? Once im given a chance I will show everyone what I and millions already know!!!! I AM A WORLD CLASS PERFORMER A WORLD CLASS MAN AND A WORLD CLASS MANIAC! #underrated #underused #WorldClass https://t.co/auPHP7Bhna— Eric Young (@TheEricYoung) October 13, 2019(मैं एक बार फिर वो दिखाने के लिए तैयार हूं जो सब जानते हैं और सब देखना चाहते हैं।मैं वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर हूं।)#Monster news day...You’ll see me every Friday night on #SmackDown...and I’ll see @Tyson_Fury October 31st in Riyadh. #GetTheseHands #StrowmanvsFury#WWECrownJewel pic.twitter.com/bIDA4BhIeB— Braun Strowman (@BraunStrowman) October 12, 2019(मुझे अब आप हर फ्राइडे को देख सकते हैं)🔴 #Raw all day...now we wait to see if @LanaWWE will join me or if this is gonna have to be long distance— Bobby Lashley (@fightbobby) October 12, 2019(मैं अब इसका इंतजार कर रहा हूं कि क्या लाना मेरे साथ ज्वाइन करेंगी या फिर लंबी दूरी हो जाएगी।)2nd Round BAYBEEEEEEE!!!!! https://t.co/sKh2VAsMY0— WWE’s resident Superhero 👑 (@KingRicochet) October 12, 2019(ये मेरा दूसरा मौका)Wherever I am, women’s wrestling will be EXCELLENT. 🤼‍♀️ https://t.co/Vx0wpEgqfs— NattieByNature (@NatbyNature) October 13, 2019(रॉ में जाने के लिए काफी उत्साहित हूं)👗💄💙 Looorrrddd look at me. #SDLive #LikeALady https://t.co/pcCg3fDA2b— Lacey Evans ~ WWE Superstar (@LaceyEvansWWE) October 12, 2019(आप मुझे अब स्मैकडाउन में देखेंगे)EXCLUSIVE: #TheMan @BeckyLynchWWE reflects on the impactful highs and lows leading up to being the NUMBER ONE #WWEDraft pick on #RAW! - presented by @Xfinity #Smackdown pic.twitter.com/Qnt0zy1Nrz— WWE (@WWE) October 13, 2019(रॉ के लिए खुश हूं। पहले स्मैकडाउन में थी। अब रॉ को बदलने की बारी है। वो मैं ही कर सकती हूं)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं