WWE दिग्गज और अपने साथी पर हुए जानलेवा हमले के पीछे हो सकते हैं रोमन रेंस, हैरान करने वाला बयान आया सामने

WWE दिग्गज पॉल हेमन पर हमले को लेकर आई नई थ्योरी (Photos: WWE.com)
WWE दिग्गज पॉल हेमन पर हमले को लेकर आई नई थ्योरी (Photos: WWE.com)

Sam Roberts on Paul Heyman attack involving Roman Reigns: WWE एनालिस्ट सैम रॉबर्ट्स (Sam Roberts) ने अपनी नॉटसैम रेसलिंग (NotSam Wrestling) पॉडकास्ट में पॉल हेमन पर कुछ सप्ताह पहले SmackDown में हुए अटैक को लेकर एक नई थ्योरी दी है। इस थ्योरी में उन्होंने रोमन रेंस को लेकर बड़ी बात की है।

Ad

पॉल हेमन ने कुछ सप्ताह पहले सोलो सिकोआ को अपना ट्राइबल चीफ मानने से इंकार कर दिया था। इसके बाद द ब्लडलाइन ने पॉल पर जबरदस्त हमला कर दिया था। सैम ने इस हमले के पीछे का मास्टरमाइंड रोमन रेंस को बताया और कहा,

"जब रोमन रेंस वापस आएंगे, तो वह कहीं यह ना कहें कि 'शुक्रिया सोलो सिकोआ। यह वही सब है जो मैं इतने समय से कह रहा हूं। मैंने ही सोलो को कहा था कि वह पॉल हेमन को टेबल पर पावरबॉम्ब दे दें। मैंने ही सोलो को कहा था कि वह टोंगा ब्रदर्स और जेकब फाटू को ले आएं। हां, मैंने ही सोलो को बताया था कि मैं वापस नहीं आ रहा हूं। मैंने बाद में वापस आने का मन बना लिया। नहीं, नहीं, सबकुछ, सोलो और मेरे बीच सबकुछ एकदम ठीक है।' जब तक रोमन रेंस WWE SummerSlam 2024 में वापस आकर यह नहीं कह देते कि 'हेलो सोलो, मेरी गैरमौजूदगी में आपने अच्छा काम किया।' सोलो इसके जवाब में कहें 'शुक्रिया रोमन। आपको वापस देखकर अच्छा लगा। अब आप फिर से ट्राइबल चीफ हैं।' इसके बाद सबकुछ कोडी रोड्स से जुड़ा हुआ होगा।"
youtube-cover
Ad

WWE एनालिस्ट ने अपने ही विचार को किया खारिज

सैम रॉबर्ट्स ने इसी बातचीत में माना कि इसके होने की संभावना बेहद कम है। उनका मानना था कि रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच दुश्मनी होने की ज्यादा संभावना है। उन्होंने कहा,

"इसके होने की संभावना मेरे हिसाब से बेहद कम है। मुझे नहीं लगता कि यह वह दिशा है जिसमें लोग इसको होते हुए देखना चाहेंगे। इसका कोई मतलब नहीं बन रहा है। मुझे लगता है कि सोलो सिकोआ, रोमन रेंस को यह जवाब देंगे कि उन्होंने उनकी गैरमौजूदगी में द ब्लडलाइन को अपने कब्जे में कैसे कर लिया।"

सोलो सिकोआ का SummerSlam 2024 में एक अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच कोडी रोड्स के साथ होना तय है। ऐसी उम्मीद है कि रोमन रेंस इस शो में वापस आएंगे लेकिन इसको लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications