रोमन रेंस का बड़ा खुलासा, बताया किस WWE सुपरस्टार के उनके ग्रुप में शामिल होने से हो सकता है जबरदस्त फायदा

रोमन रेंस, द उसोज और पॉल हेमन
रोमन रेंस, द उसोज और पॉल हेमन

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हाल ही में नेओमी के ब्लडलाइन जॉइन करने को लेकर चर्चा की। रोमन का मानना है कि अगर वह, द उसोज और पॉल हेमन के साथ उनके फैक्शन को जॉइन करती हैं तो उन्हें जबरदस्त फायदा हो सकता है। नेओमी, जिमी उसो के साथ शादीशुदा होने की वजह से अनोआ'ई फैमिली का हिस्सा हैं और इस वजह से वह ब्लडलाइन में बिल्कुल फिट बैठेंगी।

रिपोर्ट्स की माने तो WWE सुपरस्टार नेओमी को पिछले महीने ही Raw से हटाकर SmackDown का हिस्सा बना दिया गया था और अगर ऐसा है तो वह जल्द ही स्टेबल जॉइन कर सकती हैं। द न्यूयार्क पोस्ट के जोसेफ स्टैसज्यूसकी को दिए इंटरव्यू में रोमन ने नेओमी के उनका फैक्शन जॉइन करने की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए कहा-

" मेरा मानना है कि अगर नेओमी को हमारे फैक्शन का हिस्सा बनाया जाता है तो हम लोग उन्हें अच्छे पोजिशन पर लेकर आ सकते हैं। यह ऐसा कुछ नहीं है जिसके लिए गेम प्लान तैयार करने की जरूरत हो। मेरा मानना है कि वह एक ऐसी सुपरस्टार हैं जो कि आगे बढ़कर चीजों का फायदा उठाना जानती हैं।"

अगर नेओमी आने वाले समय में रोमन के फैक्शन को जॉइन करने वाली हैं तो उनके पास बहुत बड़ा मौका होगा। इसके अलावा नेओमी ब्लू ब्रांड के विमेंस डिवीजन में भी नई जान फूंक सकती हैं और उन्हें WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में भी शामिल किया जा सकता है। द ब्लडलाइन इस वक्त रेसलिंग के सबसे डोमिनेंट ग्रुप्स में से एक है और इस टीम में मौजूद सभी सुपरस्टार्स के पास टाइटल मौजूद है।

WWE SummerSlam 2021 में रोमन रेंस और द उसोज को मिलेगी कड़ी टक्कर

द उसोज WWE Money in the Bank 2021 पीपीवी में रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक को हराकर नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बने थे। ये दोनों टीम्स एक बार फिर SummerSlam में होने जा रहे SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करते हुए नजर आएंगे।

इसके अलावा इस पीपीवी में होने जा रहे सबसे बड़े मैच में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना जॉन सीना से होगा और यह इस साल का सबसे बड़ा मैच साबित हो सकता है। इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में सीना, रोमन को हराकर अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।

Quick Links