सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में दो हफ्तों का समय बाकी रह गया है और WWE ने इस साल पीपीवी को सफल बनाने के लिए काफी तैयार कर रखी है। इस साल फैंस की नजरें ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 सर्वाइवर सीरीज मैच पर होगी, जिसमें आमने सामने होंगी शेन मैकमैहन और कर्ट एंगल की टीम। जब रिंग में एक साथ 10 सुपरस्टार्स शामिल हों, तो कुछ न कुछ ऐसा जरूर होता है कि जिसे भूल पाना आसाान नहीं होता। ऐसा ही कुछ पिछले साल हुए सर्वाइवर सीरीज में हुआ था, जब रिंग के बीच में ऐसी घटना घटी थी कि एरीना में मौजूद हर एक दर्शक की सांसे कुछ समय के लिए रुक सी गई थी। दरअसल 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच के दौरान रोमन रेंस और शेन मैकमैहन रिंग में मौजूद थे। शेन ने रेंस के ऊपर पकड़ बनाई हुई थी और उन्होंने रेंस को रिंग के एक साइड पर नीचे गिरा दिया था और उसके बाद वो अपना पसंदीदा कोस्ट टू कोस्ट देने की तैयारी कर रहे थे। हालांकि जैसे ही शेन ओ मैक ने टॉप रोप से रेंस के ऊपर जंप लगाई, उसी वक्त रेंस ने शेन मैकमैहन को हवा में ही स्पीयर दे दिया। उस स्पीयर का असर इतना खतरनाक था कि शेन उसके बाद हिल भी नहीं पा रहे थे और उन्हें बाहर ले जाने के लिए मदद की जरूरी पड़ी और यहां तक कि उन्हें उसके बाद मेडिकल अटेंशन की भी जरूरत पड़ी। निश्चित ही रेंस के उस स्पीयर को आज भी याद किया जाता है और उनके दिए गए सभी स्पीयर्स में उसे सबसे खतरनाक भी कहा गया।
शेन मैकमैहन इस साल भी टीम स्मैकडाउन का हिस्सा है और अगर रोमन रेंस फिट हो गए, तो वो भी रॉ टीम का हिस्सा हो सकते हैं। अगर यह दोनों आमने सामने आए, तो देखना होगा कि क्या इस बार शेन पिछले साल का बदला लेंगे या नहीं। हालांकि फैंस इस साल भी पिछले साल जैसा ही कुछ देखना चाहेंगे।