इस हफ्ते रॉ में एलिमिनेशन चैंबर क्वालीफाइंग मैच में रोमन रेंस का मैच पूर्व चैंपियन ब्रे वायट के खिलाफ होने वाला है। इस बड़े मैच से पहले रोमन रेंस ने ट्वीट कर अपने इरादे साफ करते हुए सबको एक कड़ी चेतावनी दे दी है। रेंस ने अपने ट्वीट में लिखा, "रैसलमेनिया के लिए मेरी राह साफ है। मेरे रास्ते में जो भी आएगा, मैं उसे पार करते हुए लगातार चौथे साल रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाऊंगा।"
The road to #WrestleMania is clear. I’m running through every roadblock put in my way. #Raw, #WWEChamber, and then the main event of @WrestleMania. #4x #WitnessMe
— Roman Reigns (@WWERomanReigns) February 4, 2018
आपको बता दें कि रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए रॉ के अगले एक्सक्लूसिव पीपीवी में एलिमिनेशन चैंबर में ट्रेडिश्नल चैंबर मैच होगा। इस मैच के लिए रॉ में क्वालीफाइंग मैच देखने को मिलने वाले हैं। पिछले हफ्ते रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केन को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में, इलायस ने मैट हार्डी को और जॉन सीना ने फिन बैलर को हराकर इस मैच के लिए क्वालीफाई किया था। इस हफ्ते के लिए रोमन रेंस और ब्रे वायट के मैच का एलान पहले ही हो गया है और साथ ही में रेंस ने भी साफ कर दिया है कि वो रॉ में वायट को हराकर एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए क्वालीफाई करेंगे और उसके बाद वहां भी जीत हासिल कर वो लगातार चौथे साल रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बनेंगे। रोमन रेंस रैसलमेनिया 31 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए लड़े थे, रैसलमेनिया 32 के मेन इवेंट में उन्होंने ट्रिपल एच को हराकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया था और पिछले साल उन्होंने द अंडरटेकर को मेन इवेंट में हराया था। इसके अलावा काफी समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा और इसी बड़े मंच पर रेंस पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे।