"मेरे DNA में Kevin Owens को हराना लिखा है"- WWE Royal Rumble 2023 में टाइटल मैच से पहले Roman Reigns ने भरी हुंकार

Pankaj
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस की आई खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस की आई खास प्रतिक्रिया

Roman Reigns: WWE में साल 2023 का पहला प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को लाइव आएगा। इस शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) का मुकाबला अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवेंस (Kevin Owens) के साथ होगा। इस मुकाबले से पहले रोमन रेंस ने एक इंटरव्यू के जरिए अपनी हुंकार भर दी है।

Ad

आपको बता दें रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच तीसरी बार WWE Royal Rumble में मुकाबला होगा। 2017 और 2021 में दोनों के बीच इससे पहले मुकाबला हुआ था। दोनों ही मैचों में रोमन ने जीत हासिल की थी। साल 2023 की शुरूआत में भी दोनों का जलवा देखने को मिलेगा। अभी तक कंपनी ने इस राइवलरी को शानदार अंदाज में बिल्ड किया है। रोमन रेंस के फैक्शन द ब्लडलाइन के ऊपर पूरी तरह ओवेंस हावी रहे हैं। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ओवेंस ने रोमन की हालत भी खराब कर दी थी।

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने दिया बयान

खैर Royal Rumble से पहले रोमन रेंस ने The Tonight Show को अपना इंटरव्यू दिया। यहां केविन ओवेंस के खिलाफ रणनीति को लेकर रेंस से सवाल पूछा गया था। ट्राइबल चीफ ने कहा,

मैं केविन ओवेंस के खिलाफ कुछ भी बदलाव नहीं करूंगा। ओवेंस को हराने की आदत हो गई है। देखो केविन बहुत ही क्रेजी इंसान हैं। वो कुछ भी करने के लिए सक्षम है। मेरा उनके साथ कई बार मुकाबला हुआ है और मुझे सफलता मिली है। इस लिहाज से देखा जाए तो मैं उनके खिलाफ कोई रणनीति लेकर नहीं उतरूंगा। अपने सिस्टम के हिसाब से चलूंगा। मुझे लगता है कि मेरे डीएनए में केविन को हराना लिखा है। केविन को हराना है, हां साइन कर दो।
Ad

केविन ओवेंस और रोमन रेंस के मैच में फैंस को मजा आएगा। उम्मीद के मुताबिक रेंस अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लेंगे। सभी की नजरें इस मैच में सैमी ज़ेन के ऊपर होंगी। रेंस उनके खिलाफ बड़ा निर्णय लेंगे। सैमी इस मैच में क्या करेंगे ये देखने वाली बात होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications