रोमन रेंस के WWE करियर की 3 सबसे बड़ी हार

Enter caption

रोमन रेंस WWE यूनिवर्स का सबसे बड़ा चेहरा हैं। वे WWE के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक हैं। उनकी खतरनाक रैसलिंग स्टाइल के कारण आज वे WWE यूनिवर्स में बिग डॉग के नाम से फेमस हैं। रोमन रेंस ने अपने सभी मुकाबले एक चैंपियन की तरह लड़े हैं।

रोमन रिंग में अंडरटेकर, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, ट्रिपल एच जैसे सभी रैसलरों को रिंग में हरा चुके हैं। पूरा WWE वर्ल्ड उनके सुपरमैन पंच के बेहद दीवाना है। फिलहाल ल्यूकीमिया बीमारी के कारण रोमन रिंग से दूर हैं लेकिन वे बहुत जल्द वापसी जरूर करेंगे। रोमन रेंस ने बहुत से बड़े-बड़े मुकाबलों में जीत दर्ज की है लेकिन कुछ मैचों में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा है।

आइये नजर डालते हैं रोमन रेंस के 3 बड़े मैचों पर जिनमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा:

1. रोमन रेंस बनाम 30 मैन रॉयल रम्बल 2016

youtube-cover

इस लिस्ट में पहला मैच है रोमन रेंस बनाम 30 मैन जोकि रॉयल रम्बल 2016 में हुआ था। ये मैच उनके करियर का बेहद खास मैच था। इस मैच से पहले रोमन WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन थे। ये मैच रोमन बनाम 30 मैन मैच था। इस मैच में ट्रिपल एच भी शामिल थे। मैच के दौरान रिंग में एक के बाद एक दिग्गज रैसलर आ रहे थे।

इस मैच में भी रोमन ने हमेशा की तरह अच्छी फाइट करी लेकिन अंत में रिंग में रोमन रेंस, ट्रिपल एच और डीन एम्ब्रोस ही बचे थे तभी ट्रिपल एच ने मौका पाते ही रोमन को रिंग से बाहर फेंक दिया जिससे वे एलिमिनेट हो गए और वे मैच हार गए। डीन एम्ब्रोस भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए ट्रिपल एच ने उन्हें भी रिंग से बाहर कर दिया और वे मैच जीत गए। इस हार के साथ ही रोमन अपना WWE वर्ल्ड हेवीवेट टाइटल भी हार गए।

2. रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर : रैसलमेनिया 34

youtube-cover

रैसलमेनिया 34 2018 में रोमन और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था। दोनों ही सुपरस्टार इन दिनों यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए प्रबल दावेदार थे और दोनों ही एक दूसरे के विरुद्ध जीतकर ये टाइटल अपने नाम करना चाह रहे थे। यह मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ था ।

इस मैच की शुरुआत में ही ब्रॉक ने रोमन पर हमेशा की तरह सुफ्लेक्स का इस्तेमाल किया। रिंग के बाहर भी इन दोनों रैसलरों के बीच लड़ाई हुई दोनों ने ही एक दूसरे को अनाउन्स टेबल पर भी पटक दिया था । लगातार 5 एफ-5 खाने के बाद भी रोमन ने हार नहीं मानी। रोमन पूरी ताकत से लड़े। इस फाइट में रोमन के सिर में बेहद चोट भी आई उनके सिर से खून भी निकल रहा था और ब्रॉक ने मौका पाते ही एक बार फिर एफ-5 दे मारा और रोमन मैच हार गए।

3. रोमन रेन्स बनाम सैथ रॉलिन्स : मनी इन द बैंक 2016

youtube-cover

मनी इन द बैंक 2016 के मेन इवेंट में रोमन का मुकाबला उनके ही पुराने साथी सैथ रॉलिन्स के साथ हुआ। रोमन रेंस इस मैच में एक बार फिर अपना WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन का टाइटल डिफेंड कर रहे थे। द शील्ड टीम के टूटने के बाद से रोमन और सैथ के बीच दुश्मनी काफी बढ़ गयी थी।

इस मैच में रोमन और सैथ ने एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दी। ये मैच किसी भी तरह से एक तरफ नहीं झुका। हालाँकि सभी फैन्स को यहीं उम्मीद थी कि रोमन रेंस ही ये मुकाबला जीतेंगे क्योंकि रोमन ने ट्रिपल एच को रैसलमेनिया में हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। सैथ रॉलिन्स आसानी से नहीं जीत सकते लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और सैथ रॉलिन्स ने मौका पाते ही रोमन को पैडग्री मूव दे मारा और रोमन दोबारा उठ नहीं पाये और मैच हार गए।