2. रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर : रैसलमेनिया 34
रैसलमेनिया 34 2018 में रोमन और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था। दोनों ही सुपरस्टार इन दिनों यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए प्रबल दावेदार थे और दोनों ही एक दूसरे के विरुद्ध जीतकर ये टाइटल अपने नाम करना चाह रहे थे। यह मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ था ।
इस मैच की शुरुआत में ही ब्रॉक ने रोमन पर हमेशा की तरह सुफ्लेक्स का इस्तेमाल किया। रिंग के बाहर भी इन दोनों रैसलरों के बीच लड़ाई हुई दोनों ने ही एक दूसरे को अनाउन्स टेबल पर भी पटक दिया था । लगातार 5 एफ-5 खाने के बाद भी रोमन ने हार नहीं मानी। रोमन पूरी ताकत से लड़े। इस फाइट में रोमन के सिर में बेहद चोट भी आई उनके सिर से खून भी निकल रहा था और ब्रॉक ने मौका पाते ही एक बार फिर एफ-5 दे मारा और रोमन मैच हार गए।
Edited by Ankit