3. रोमन रेन्स बनाम सैथ रॉलिन्स : मनी इन द बैंक 2016
मनी इन द बैंक 2016 के मेन इवेंट में रोमन का मुकाबला उनके ही पुराने साथी सैथ रॉलिन्स के साथ हुआ। रोमन रेंस इस मैच में एक बार फिर अपना WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन का टाइटल डिफेंड कर रहे थे। द शील्ड टीम के टूटने के बाद से रोमन और सैथ के बीच दुश्मनी काफी बढ़ गयी थी।
इस मैच में रोमन और सैथ ने एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दी। ये मैच किसी भी तरह से एक तरफ नहीं झुका। हालाँकि सभी फैन्स को यहीं उम्मीद थी कि रोमन रेंस ही ये मुकाबला जीतेंगे क्योंकि रोमन ने ट्रिपल एच को रैसलमेनिया में हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। सैथ रॉलिन्स आसानी से नहीं जीत सकते लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और सैथ रॉलिन्स ने मौका पाते ही रोमन को पैडग्री मूव दे मारा और रोमन दोबारा उठ नहीं पाये और मैच हार गए।
Edited by Ankit