कल होने वाली रॉ में रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले का शानदार रीमैच होगा। जो भी ये मैच जीतेगा वो समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेगा। समरस्लैम को लेकर जद्दोजहद जारी है। लेकिन स्काई बट ने सट्टाबाजार का जबरदस्त खुलासा किया है। इसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप विजेता का नाम भी सामने आया है। एक्सट्रीम रूल्स में बॉबी लैश्ले ने रोमन रेंस पर शानदार जीत हासिल की। कर्ट एंगल ने भी इसके बाद बोल दिया था कि अगर ब्रॉक लैसनर नहीं आएंगे तो उनकी चैंपियनशिप छीन ली जाएगी। पिछले हफ्ते रॉ में पॉल हेमन आए और उन्होंने कह दिया कि लैसनर अपनी चैंपियनशिप समरस्लैम में डिफेंड करेंगे। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में अंतिम बार रोमन रेंस के खिलाफ लैसनर ने अपना टाइटल डिफेंड किया था। सऊदी अरब में ये मुकाबला हुआ था। पिछले हफ्ते दो ट्रिपल थ्रैट मैच हुए थे। जहां रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले ने जीत हासिल की थी। अब ये दोनों इस रॉ में नंबर वन कंटेंडर का मुकाबला लड़ेंगे। जो भी इस मैच को जीतेगा वो लैसनर से लड़ेगा। अगर देखा जाए तो इस समय रोमन रेंस नंबर वन की पोजिशन में है जो कि समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे। कल होने वाला मैच भी वो ही जीतेंगे। स्काई बट ने अपना सट्टाबाजार का भाव सभी के सामने रख दिया है। रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के मैच में रोमन रेंस को नंबर वन बताया है। रोमन रेंस- 4/7(फेवरेट) बॉबी लैश्ले-(5/4)