WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के जीवन से जुड़ी अहम बातें

Enter caption
Enter caption

रैसलिंग में बहुत सारे रैसलर ऐसे हैं जो बहुत दशकों से लड़ते आ रहे हैं लेकिन आज हम जिसके बारे में बात करेंगे उन्होंने महज कुछ साल पहले ही रैसलिंग की दुनिया में कदम रखा और देखते ही देखते वो आज महान रैसलरों की गिनती में आने लगे हैं। वे WWE के बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं आज उनके पूरे विश्व में लाखों करोड़ो फैंस हैं। हम बात कर रहे हैं रोमन रेंस की।

रोमन रेंस ने 2010 में अपना रैसलिंग डेब्यू किया था और इन 8 सालों में अब तक रोमन रेंस ने बहुत रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं। रोमन रेंस अब तक 3 बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके हैं। इसके अलावा 1 बार टैग टीम चैंपियन और 1 बार यूनाइटेड स्टेट चैंपियन भी बन चुके हैं। 2014 में वे सुपरस्टार ऑफ़ द ईयर का ख़िताब भी जीत चुके हैं। कुछ समय से रोमन रेंस WWE का एक बेहद जरूरी चेहरा बन चुके हैं लोग उनके सुपरमैन पंच के बहुत बड़े फैन हैं। बहुत बड़े-बड़े दिग्गज रैसलर उनके सामने रिंग में टिक नहीं पाते। सभी फैंस उनको रिंग में देखना चाहते हैं।

रोमन रेंस का शरुआती जीवन

Enter caption

रोमन का जन्म 25 मई 1985 को फ्लोरिडा में हुआ था। वे अनोआ'ई फैमिली के सदस्य हैं जिस फैमिली से बहुत सारे रैसलरों ने जन्म लिया। उनके पिता सीका अनोआ'ई और उनके चाचा भी दोनों पेशेवर पहलवान रह चुके हैं। इसके अलावा उमागा, रिकिशी, योकोजुना, रॉक और कई महान रैसलर भी इसी फैमिली से तालुक रखते हैं।

रोमन रेंस को बचपन से ही फुटबॉल का शौक था और उन्होंने इस शौक को प्रोफेशनल करियर में भी बदल दिया। वे 3 साल तक हाई स्कूल के लिए खेले और बाद में जॉर्जिया टेक यैलो जैकेट फुटबॉल टीम के लिए खेले। 2008 में उन्हें कनाडा की एक प्रोफेशनल टीम के लिए भी साइन किया गया।

रोमन रेंस का रैसलिंग करियर

Enter caption

2010 में उन्होंने रैसलिंग में पहली बार कदम रखा और WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। जिसके बाद वे फ्लोरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग से जुड़ गए। सितम्बर 2010 में पहली बार रोमन ने रैसलिंग की शुरुआत की और जहाँ उन्होंने अपना नाम रोमन लीकी रखा लेकिन दुर्भाग्य से वे अपना पहला मैच हार गए थे। इसके बाद वे लगातार कई मैच हारते रहे लेकिन इसके बाद उन्होंने फहाद रकमन को हराकर अपने करियर का पहला मैच जीता।

इसके बाद वे टैग टीम पार्टनर के तौर पर मैच लड़ते रहे। अब तक रोमन के साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा था। वे लगातार बहुत से मैच हारते जा रहे थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और जनवरी 2012 में फ्लोरिडा हैवीवेट चैंपियन लियो क्रूज़र को हराकर साबित किया कि वे किसी को भी हराने में माहिर हैं।

फरवरी 2005 में उन्होंने डीन एम्ब्रोस और सैथ रोलिन्स को भी मात दे डाली। उसी साल जब WWE ने FCW का नाम बदलकर NXT रखा तभी रोमन ने अपना नाम रोमन लीकी से बदलकर रोमन रेंस रख लिया। दिसम्बर 2012 में रोमन रेंस ने डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर एक टीम बनाई जिसका नाम द शील्ड रखा। इस टीम ने बहुत सारे मैच जीते।

मेन रोस्टर में आने के बाद का सफर

Enter caption

इस टीम ने 2012 से 2014 तक WWE में काफी कोहराम मचाया और फैंस को बहुत प्रभावित किया। लेकिन इसके बाद सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के बीच कुछ विवाद के चलते ये टीम टूट गयी। इसके बाद रोमन रेंस की सर्जरी भी हुई और बहुत समय बाद रोमन ने रिंग में वापसी की। इसके बाद रोमन रेंस की जीत का सिलसिला चलता रहा। उन्होंने कई दिग्गज रैसलर को रिंग में मात दी। ट्रिपल एच, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स, अंडरटेकर इन सभी रैसलर को रोमन रिंग में हरा चुके हैं। पूरा WWE एरीना और फैंस उनके बहुत बड़े फैन हैं।

फ़िलहाल रोमन रेंस अपना WWE यूनिवर्सल टाइटल छोड़ चुके हैं। उनकी ल्यूकीमिया कैंसर नामक बीमारी के कारण उन्हें ये कदम उठाना पड़ा और उन्होंने WWE रिंग को अलविदा कह दिया जिससे फैंस भी काफी चिंतित हैं। लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि वे जल्द ही ठीक होकर रिंग में वापसी जरूर करेंगे।