WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के जीवन से जुड़ी अहम बातें

Enter caption
Enter caption

रोमन रेंस का रैसलिंग करियर

Enter caption

2010 में उन्होंने रैसलिंग में पहली बार कदम रखा और WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। जिसके बाद वे फ्लोरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग से जुड़ गए। सितम्बर 2010 में पहली बार रोमन ने रैसलिंग की शुरुआत की और जहाँ उन्होंने अपना नाम रोमन लीकी रखा लेकिन दुर्भाग्य से वे अपना पहला मैच हार गए थे। इसके बाद वे लगातार कई मैच हारते रहे लेकिन इसके बाद उन्होंने फहाद रकमन को हराकर अपने करियर का पहला मैच जीता।

इसके बाद वे टैग टीम पार्टनर के तौर पर मैच लड़ते रहे। अब तक रोमन के साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा था। वे लगातार बहुत से मैच हारते जा रहे थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और जनवरी 2012 में फ्लोरिडा हैवीवेट चैंपियन लियो क्रूज़र को हराकर साबित किया कि वे किसी को भी हराने में माहिर हैं।

फरवरी 2005 में उन्होंने डीन एम्ब्रोस और सैथ रोलिन्स को भी मात दे डाली। उसी साल जब WWE ने FCW का नाम बदलकर NXT रखा तभी रोमन ने अपना नाम रोमन लीकी से बदलकर रोमन रेंस रख लिया। दिसम्बर 2012 में रोमन रेंस ने डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर एक टीम बनाई जिसका नाम द शील्ड रखा। इस टीम ने बहुत सारे मैच जीते।