Roman Reigns ने WWE में दोस्त से कट्टर दुश्मन बने 2 Superstars के बीच मैच का किया ऐलान, पूर्व चैंपियन के पास आखिरी मौका?

roman reigns booked sami zayn kevin owens match smackdown
रोमन रेंस ने अपने साथी के सामने रखी कठिन चुनौती

Sami Zayn: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में द ब्लडलाइन (The Bloodline) मेंबर्स के बीच स्थिति बिगड़ती हुई दिखाई दी। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने सैमी ज़ेन (Sami Zayn) पर गुस्सा निकाला। हालांकि कुछ देर बाद ट्राइबल चीफ ने अपने बर्ताव के लिए ज़ेन से माफी भी मांगी, लेकिन रोमन ने अगले हफ्ते सैमी को केविन ओवेंस (Kevin Owens) से मैच लड़ने के लिए कहा है।

🚨 JUST ANNOUNCED: Next week @SamiZayn takes on @FightOwensFight 1-on-1 on #SmackDown! https://t.co/aukXEhottY

WWE ने भी ट्विटर के जरिए इस मैच की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। आपको बता दें कि ओवेंस और ज़ेन कई बार एक टीम बनाकर और एक-दूसरे के खिलाफ भी लड़ चुके हैं, इसलिए वो अच्छी तरह वाकिफ हैं कि उन्हें अगले हफ्ते के मैच से क्या उम्मीद रखनी चाहिए।

इस बीच केविन ओवेंस को 2023 Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए रोमन रेंस का चैलेंजर बनाया गया है। इसलिए द ब्लडलाइन को भी उम्मीद होगी कि उनके टीम मेंबर उस बड़े मैच से पहले ओवेंस को सबक सिखाएं।

2022 के आखिरी SmackDown एपिसोड में WWE सुपरस्टार्स Sami Zayn और Roman Reigns ने टीम बनाई थी

रोमन रेंस और सैमी ज़ेन ने साल 2022 के आखिरी SmackDown में टीम बनाकर जॉन सीना और केविन ओवेंस की जोड़ी का सामना किया था। उस मैच में शुरू से लेकर अंत तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, लेकिन अंत में ओवेंस ने अपने रियल लाइफ फ्रेंड को पिन करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की थी।

"I didn't lose, he(Sami) lost!" - @WWERomanReignsHe does have a point! 🤷‍♂️#SmackDown #WWE https://t.co/v127p3n1F4

इस हफ्ते ट्राइबल चीफ ने अपने सैगमेंट में उसी मैच का जिक्र करते हुए बताया कि पिछले हफ्ते उन्हें नहीं बल्कि Sami Zayn को हार मिली थी क्योंकि उनके कंधे मैट को छू रहे थे। रेंस चाहे अपनी हार को स्वीकार ना करें, लेकिन ऑफिशियल रिकॉर्ड बुक में इसे उनकी हार के रूप में दर्ज किया जाएगा।

अब उनका फोकस Royal Rumble 2023 में केविन ओवेंस को हराने पर होगा। आपको बता दें कि इस प्रीमियम लाइव इवेंट में ओवेंस और रोमन पहले भी एक-दूसरे को 1-1 बार हरा चुके हैं, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि ट्राइलॉजी मैच में जीत किसे मिलती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment