एक रोचक खबर जानने को मिली है, Allwrestlingnews की रिपोर्ट में बताया गया कि समरस्लैम के रॉ मेन इवेंट की योजना में फेरबदल किया गया और WWE ने जो घोषणा की थी उससे असली योजना अलग थी। इस सप्ताह मंडे नाईट रॉ के एपिसोड में देखने को मिला कि डेब्यू करने वाले फिन बैलर ने पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेन्स को हरा दिया, इससे पहले फिन ने फेटल फोर-वे मैच जीतकर सेथ रोलिंस से समरस्लैम के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का मैच लड़ना तय किया। हालांकि साइट की रिपोर्ट्स के मुताबिक असली योजना यह थी कि रेन्स आगे जाते और रोलिंस का समरस्लैम में सामना करते। मगर रेन्स की वैलनेस पॉलीसी सस्पेंशन को देखते हुए योजना में बदलाव किया गया। हालांकि यह खुलासा नहीं किया गया कि फिन बैलर रॉ में रेन्स का सामना करेंगे या नहीं क्योंकि इवेंट उस तरह नहीं हुआ जैसी उम्मीद थी। यह पाया गया है कि WWE अधिकारी रोमन रेन्स की वैलनेस पॉलीसी उल्लंघन से बहुत नाराज है और वह उन्हें सजा देने के मूड में हैं। इसे ही कारण बताया जा रहा है कि बैटलग्राउंड में शील्ड ट्रिपल थ्रेट मैच में वह बाहर हुए और फिर रॉ में फिर फिन बैलर से हारे।