WWE साल के अंत में अमेरिका के पड़ोसी देश मैक्सिको में लाइव इवेंट का आयोजन करेगी। इस लाइव इवेंट में रॉ रोस्टर के सभी बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। कंपनी ने कुछ मैचों का पहले से ही एलान कर दिया है। मैक्सिको सिटी में होने वाले लाइव इवेंट में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस, इलायस के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। इसके अलावा सिक्स मैन टैग टीम मैच भी होगा, जिसमें रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, बॉबी लैश्ले टीम बनाकर जिंदर महल, केविन ओवंस, सैमी जेन का सामना करेंगे। जाहिर सी बात है, लाइव इवेंट में यही मेन इवेंट मैच होगा। WWE ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, "1 दिसंबर को मैक्सिको सिटी में लाइव इवेंट होगा, जिसकी टिकटों की बिक्री 4 जून से शुरु हो जाएगी। इस लाइव इवेंट में कई शानदार मैच होंगे। रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, लैश्ले का सामना जिंदर, केविन और सैमी के साथ होगा। इलायस के खिलाफ सैथ अपने टाइटल का बचाव भी करेंगे। इसके अलावा मैक्सिटी सिटी के लाइव इवेंट में मैट हार्डी, नाया जैक्स, साशा बैंक्स, एलेक्सा ब्लिस जैसे रॉ के बड़े सुपरस्टार्स लड़ेंगे। कंपनी दुनिया भर के अलग-अलग महाद्वीपों के देशों में लाइव इवेंट्स का आयोजन करती है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक WWE को पहुंचाया जा सके। ऑस्ट्रेलिया से लेकर मैक्सिको, जर्मनी से लेकर जापाना, कनाडा से लेकर चीन सभी देशों में WWE लाइव इवेंट्स का आयोजन करती है। लाइव इवेंट्स की खासियत ये है कि इन्हें टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाता। फैंस सिर्फ एरीना में जाकर ही इन मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं। लाइव इवेंट्स में ज्यादातर बेबीफेस रैसलरों की ही जीत होती है। लाइव इवेंट्स से WWE को काफी फायदा होता है, हालांकि लाइव इवेंट्स की वजह से WWE सुपरस्टार्स को बहुत ज्यादा ट्रेवल करना पड़ता है। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा लाइव इवेंट्स कनाडा और मैक्सिको में ही आयोजित किए जाते हैं।