ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस WWE क ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें हर कोई पसंद करता है। थोड़े ही समय में इन दोनों ने खुद की पहचान को कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स के रूप में स्थापित कर लिया है। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी ने फैंस को पिछले साल कई यादगार पल दिए थे।
लेकिन ज्यादातर मौकों पर एक दूसरे के खिलाफ लड़ने वाले द बिग डॉग और मॉन्स्टर अमंग मैन ने जोहानेसबर्ग में हुए लाइव इवेंट के दौरान टीम बनाई। टीम बनाकर रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इलायस और समोआ जो के खिलाफ मैच लड़ा और शानदार जीत हासिल की।
मैच की शुरुआत रोमन रेंस और समोआ जो ने की। रोमन रेंस शुरुआत से ही जो पर हावी हो गए और उनकी पिटाई की। समोआ जो ने वापसी करते हुए इलायस को टैग किया और फिर इलायस, रोमन की लड़ाई दिखी। रोमन ने उसके बाद अपने टैग टीम साथी ब्रॉन स्ट्रोमैन को टैग दिया और स्ट्रोमैन ने इलायस पर हमले शुरु कर दिए। थोड़े समय बाद टैग मिलने पर समोआ जो और रोमन रिंग में आमने सामने आए। समोआ जो ने रोमन रेंस के सिग्नेचर स्टाइल को कॉपी किया और दोनों हाथों को हवा में उठाया।
Last night #WWEPretoria was great. Round 4 tonight! Get ready #WWEJohannesburg ! (Picture credit: @briantheguppie, @HattinghLouis @NatashaLogan1 & & @hah_alexander ) pic.twitter.com/KECBn9DFsa
— WWE Live (@wweliveevents_) April 21, 2018
मैच के आखिरी पलों के दौरान समोआ जो ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को कोकिना क्लच में जकड़ा और रोमन रेंस ने स्ट्रोमैन का बचाव करते हुए जो को सुपरमैन पंच मारा। तभी इलायस रिंग में आ गए और स्ट्रोमैन ने इलायस को उठाकर रनिंग पावरस्लैम दिया तो वहीं रोमन रेंस ने समोआ जो को स्पीयर मारा। दोनों ही सुपरस्टार्स ने इलायस और जो को एक साथ पिन करके मैच अपने नाम किया।The Big Dog Roman Reigns ? at #WWEJohannesburg #RomanReigns #RomanEmpire #theGuy #RAW #wwe pic.twitter.com/eD5YME8PTl
— RomanReigns-Empire (@RREmpire_) April 22, 2018