रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का फिउड अभी तक साल 2017 में हर बार देखा गया है चाहे वो पीपीवी हो या फिर लाइव इवेंट या रॉ का एपिसोड। दोनों एक दूसरे को मात देने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। Cageside Seats के मुताबिक इन दोनों की ये लड़ाई आगे भी चलती रहेगी जिससे साफ है कि फैंस को इन दोनों का घमासान युद्धा रैसलमेनिया के बाद भी देखने को मिलेगा। इस दोनों के बीच फिउड तब से चल रहा जब साल 2015 अगस्त में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कंपनी में डेब्यू व्रायट फैमिली का हिस्सा बनकर किया। उस वक्त स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज को अपना शिकार बनाया था। हालांकि ये दुश्मनी कुछ वक्त तक ही चली। इसके बाद इस साल की रॉयल रंबल में जब रोमन रेंस का मैच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चल रहा था तब स्ट्रोमैन ने दखल दिया जिसके कारण रोमन को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उसकी अगली रात ही स्ट्रोमैन को अपने करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच मिला लेकिन रोमन ने रॉ में स्ट्रौमैन पर जमकर अटैक कर दिया। इसके बाद फास्टलेन पीपीवी में रोमन रेंस बनाम स्ट्रोमैन का मैच हुआ जिसमें पूरी तरह से स्ट्रोमैन का दबदबा रोमन रेंस पर दिखाई दिया था । हालांकि एक अच्छा स्पीयर मारके रोमन रेंस ने मैच को जीत लिया। वहीं स्ट्रोमैन को पहली बार अपने करियर में सिंगल मैच में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद से इनकी दुश्मनी और ज्यादा बढ़ गई। हालांकि कुछ समय बाद रॉ में इन दोनों के बीच फास्टलेन का रीमैच हुआ लेकिन उस मैच में अंडरटेकर ने दखल दी, क्योंकि वो रैसलमेनिया में रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने वाले थे। रोमन रेंस रैसलमेनिया में अपने करियर में सबसे खतरनाक सुपरस्टार के खिलाफ लड़ने वाले है लेकिन इसके बाद भी मोनस्टर के साथ उनका फिउड जारी रहेगा। Casgeside Seats की रिपोर्ट के मुताबिक रैसलमेनिया में अंडरटेकर के मैच के बाद भी ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ रोमन का फिउड चलता रहेगा। खैर, रैसलमेनिया में अब बहुत कम समय बचा है एक तरफ रोमन और अंडरटेकर मैच के लिए तैयार है जबकि स्ट्रोमैन भी आंद्रे द जाइंट मैच के लिए कमर कस चुके हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या फिउड को ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए स्ट्रोमैन रैसलमेनिया में रोमन के मैच में दखल देते है या नहीं।