रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच दुश्मनी की शुरुआत समरस्लैम के नतीजे से हो शुरु हो गई थी। रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ही तय हो गया था कि उनके लिए स्ट्रोमैन जरूर चुनौती पेश करेंगे। समरस्लैम के बाद हुई रॉ के मेन इवेंट मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन करने की नाकाम कोशिश की। रोमन रेंस को बचाने के लिए WWE ने फिर से शील्ड का रीयूनियन करवाया और तीनों सुपरस्टार ने मिलकर स्ट्रोमैन की धुनाई की। हाल ही में मॉन्स्टर इन द बैंक ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ट्विटर के जरिए रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चेतावनी देते हुए कहा, "MITB कैश इन करने के लिए मुझे तुम्हें सरप्राइज़ देने की जरूरत नहीं है। वादा करता हूं कि ऐसा फेस टू फेस होकर करूंगा। रॉ में तुम्हारे यार्ड में आकर तुम्हारा सामना करूंगा। अगर तुम असली मर्द हो तो अकेले आना।"
यूनिवर्सल चैंपियन द बिग डॉग ने अपने ही खास अंदाज में स्ट्रोमैन की बात का जवाब दिया। रोमन ने लिखा, "तुमने ब्रीफकेस कैश इन तब करने की कोशिश की, जब मैं 30 मिनट मैच लड़ चुका था। ऐसा लगता है कि तुम धोखे से ही मेरा टाइटल छीन सकते हो। अगली बार के लिए ऑल द बेस्ट। तुमसे रॉ में मुलाकात होगी।"
रोमन रेंस और स्ट्रोमैन की मौजूदा दुश्मनी को देखते हुए लग रहा है कि इनका हैल इन ए सैल पीपीवी में मैच होगा।