समरस्लैम में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद फिन बैलर के खिलाफ उन्होंने अपना टाइटल डिफेंंड की थी। अब इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस का मैच शिड्यूल किया गया है। हैल इन ए सैल में इन दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। स्ट्रोमैन ने ये भी कहा है कि वो हैल इन ए सैल में अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन करेंगे। पिछले कुछ हफ्तों से इनकी फ्यूड काफी खतरनाक हो गई है। स्ट्रोमैन ने हील टर्न भी ले लिया है। कई लोग उम्मीद जता रहे है कि वो चैंपियन बन जाएंगे। कई अफवाहें ये भी सामने आ रही है कि रोमन रेंस अपना टाइटल यहां डिफेंड कर लेंगे। इसके कई कारण है कि क्यों स्ट्रोमैन को हैल इन ए सैल में चैंपियनशिप नहीं जीतनी चाहिए। आइए तीन ऐसे ही कारण के बारे में बात करते है।
#क्या पता इनकी फ्यूड लंबी चले
ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस की दुश्मनी को फैंस ने काफी पसंद किया है। पिछले दो हफ्तों से इनकी फ्यूड की शुरूआत हुई है। हो सकता है WWE इनकी फ्यूड हैल इन ए सैल के बाद भी जारी रखे। इस वजह से शायद हो सकता है कि रोमन रेंस अपना टाइटल यहां डिफेंड कर लें।
#शील्ड उन्हें रोक दे
जब भी रोमन रेंस को दिक्कत हुई है तो सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने उन्हें बचाया है। स्ट्रोमैन, जिगलर और मैकइंटायर ने जब भी हमला किया है तो शील्ड एक हुई है। रोमन रेंस औऱ स्ट्रोमैन के मैच में भी ऐसा हो सकता है। स्ट्रोमैन को रोकने सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज आ सकते है। इसके बाद रोमन रेंंस एक बार फिर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगे।
#शायद लंबे समय तक रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं
रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन पाने के लिए बहुत मेहनत की है। ब्रॉक लैसनर के पास ये करीब 500 दिन से थी। इस बीच में रोमन रेंस ने कई मुकाबले लैसनर के खिलाफ ल़ड़े थे। समरस्लैम में उन्हें सफलता मिली थी। अब उम्मीद ये की जा रही है कि रैसलमेनिया 35 तक यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ही रहेंगे। इस हिसाब से देखा जाए तो फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन की कोई जगह नहीं बनती है।