समरस्लैम में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद फिन बैलर के खिलाफ उन्होंने अपना टाइटल डिफेंंड की थी। अब इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस का मैच शिड्यूल किया गया है। हैल इन ए सैल में इन दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। स्ट्रोमैन ने ये भी कहा है कि वो हैल इन ए सैल में अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन करेंगे।
पिछले कुछ हफ्तों से इनकी फ्यूड काफी खतरनाक हो गई है। स्ट्रोमैन ने हील टर्न भी ले लिया है। कई लोग उम्मीद जता रहे है कि वो चैंपियन बन जाएंगे। कई अफवाहें ये भी सामने आ रही है कि रोमन रेंस अपना टाइटल यहां डिफेंड कर लेंगे।
इसके कई कारण है कि क्यों स्ट्रोमैन को हैल इन ए सैल में चैंपियनशिप नहीं जीतनी चाहिए। आइए तीन ऐसे ही कारण के बारे में बात करते है।
#क्या पता इनकी फ्यूड लंबी चले
1 / 3
NEXT
Published 06 Sep 2018, 15:10 IST