हैल इन ए सैल के लिए WWE ने ऑफिशियल तौर पर दो बड़े मैचों का एलान कर दिया है। टेक्सस में हैल इन ए सैल पीपीवी होगा। यहां जो एडवर्टाइजिंग की गई है उसमें चार अन्य मैच भी दिखाए गए है। हालांकि इनका एलान अभी नहीं हुआ है। मिक्स्ड टैग टीम मैच डेनियल ब्रायन, ब्री बैला और द मिज, मरीस के बीच होगा। WWE टाइटल के लिए रीमैच एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच होगा। इन दोनों मैचों का एलान कर दिया गया है। BREAKING: @WWE Champion @AJStylesOrg will once again defend his title against @SamoaJoe at @WWE #HIAC! https://t.co/us4mVJDDlt pic.twitter.com/I7Ca5x5w8n — WWE (@WWE) August 24, 2018 स्मैकडाउऩ लाइव के ओपनिंग सैगमेंट में मिक्स्ड मैच का एलान किया गया था। इसके बाद WWE चैंपियनशिप के लिए मैच भी सोशल मीडिया पर डाल दिया गया था। टेक्सस में जो एडवर्टाइजिंग लगी हुई है। उसमें 6 मैचों के बारे में लिखा गया है। इसमें से चार मैचों का एलान अभी नहीं किया गया है। यूनिवर्सल चैंपियिन रोमन रेंस VS ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स VS समोआ जो जैफ हार्डी VS रैंडी ऑर्टन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज VS डॉल्फ जिगलर, मैकइंटायर मिक्स्ड टैग टीम मैच डेनियल ब्रायन, ब्री बैला VS द मिज, मरीस रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी VS एलेक्सा ब्लिस (रॉ विमेंस चैंपियनशिप) इसमें से चार मैचों का एलाऩ अभी नहीं हुआ है। जल्द ही शायद इन मैचों का एलान किया जाएगा। कई मैचों का खुलासा पहले ही हो चुका है। WWE ने हालांकि ऑफिशियल तौर पर अभी कुछ बताया नहीं है। लेकिन फैंस के सामने ये मैच पहले ही आ गए थे। कार्ड में कई बदलाव आ सकते है। अगले महीने हैल इन ए सैल पीपीवी का आयोजन होगा। WWE इसकी पूरी तैयारी में लग गया है। कई बिल्डअप रॉ और स्मैकडाउऩ में देखने को मिल रहे है। WWE का ये बड़ा पीपीवी हमेशा से रहा है।