WWE Evil को प्रमोट करते हुए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इस बार अपने मौजूदा कैरेक्टर को लेकर बड़ा बयान दिया है। हील टर्न लेने के बाद से रोमन रेंस द ट्राइबल चीफ/ हैड ऑफ द टेबल गिमिक में नजर आ रहे हैं। द उसोज और पॉल हेमन ने उनका अभी तक अच्छा साथ दिया। रोमन रेंस को इस समय रोकना किसी के लिए भी मुश्किल होगा।WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने दी खास प्रतिक्रिया570 दिन से ज्यादा रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में हो गए। अगस्त 2020 में रोमन रेंस ने वापसी कर हील टर्न लिया था। इसके एक हफ्ते बाद रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। तब से लेकर अभी तक रोमन रेंस के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप हैं। ये यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन रोमन रेंस का काफी खास रहा। लैसनर, जॉन सीना, रे मिस्टीरियो, डेनियल ब्रायन और ऐज जैसे दिग्गजों को वो हरा चुके हैं।ट्विटर पर रेंस ने जो क्लिप पोस्ट की है उसमें उन्होंने अपने कैरेक्टर के बारे में बताया। रोमन रेंस ने कहा,मैं जो कुछ भी हूं वो मेरे कैरेक्टर में दिखाई देता है, हर एक रूकावट, मुसीबत, दर्द, बदलाव, ये सारी चीजें मिलकर मेरा कैरेक्टर बना है जो कि आप आज देखते हैं। मेरी लाइफ में जो भी बुरा और अच्छा अनुभव रहा उससे ही मैंने सीखा। कैरेक्टर देखकर भी आपको ये चीज़ पता चल रही होगी।रोमन रेंस के मौजूदा कैरेक्टर की हर कोई तारीफ कर चुका है। कई WWE दिग्गज उनकी तारीफ कर चुके हैं। WrestleMania 38 में रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। अगले महीने मेगा इवेंट में रोमन रेंस के करियर का बहुत बड़ा मैच होगा। लैसनर और रोमन रेंस के बीच टाइटल vs टाइटल मैच होगा। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच पहले भी कई मुकाबले हो चुके हैं। पहली बार अलग तरह का मुकाबला फैंस को देखने को मिलेगा। इस मैच में फैंस को बड़ा सरप्राइज भी मिल सकता है। अब देखना होगा कि इस मैच का विजेता कौन बनेगा।Roman Reigns@WWERomanReignsEvery experience in my career, good and bad, has molded the character you see on #Smackdown. #WWEEvil @peacockTV9:46 AM · Mar 24, 202296541544Every experience in my career, good and bad, has molded the character you see on #Smackdown. #WWEEvil @peacockTV https://t.co/zlOMxdVEvj