Roman Reigns Sends Message Ahead Match: WWE रॉ (Raw) के Netflix डेब्यू शो के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। फैंस इस शो के लिए बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। यहां पर रोमन रेंस (Roman Reigns) का भी बड़ा मैच देखने को मिलने वाला है। उनका सामना ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ से देखने को मिलेगा। इस ट्राइबल कॉम्बैट मैच के लिए वापसी से पहले रोमन रेंस ने चुप्पी तोड़ते हुए हुंकार भरी है और मैच को हाइप किया है।
रोमन रेंस ने थोड़े समय पहले ही सोशल मीडिया पर आकर सोलो सिकोआ के साथ अपने मैच का पोस्टर डाला। इसके कैप्शन द्वारा रोमन ने बताया कि WWE Raw के Netflix डेब्यू के साथ इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आएगा और ट्राइबल कॉम्बैट मैच में कोई एक ही विजेता के तौर पर बाहर आ सकता है। रोमन ने फैंस को इस महानता का अनुभव लेने के लिए कहा। उन्होंने पोस्ट में लिखा,
"कल, इस इंडस्ट्री का लैंडस्केप पूरी तरह से बदल जाएगा। ट्राइबल कॉम्बैट देखने को मिलेगा और कोई एक ही विजेता रह सकता है। आप Netflix पर महानता का अलग ही लेवल पर अनुभव ले सकते हैं।"
आप नीचे रोमन रेंस की यह सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:
WWE Raw में होने वाले ट्राइबल कॉम्बैट मैच में काफी कुछ दांव पर होने वाला है
रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के ट्राइबल कॉम्बैट मैच में काफी बवाल मचेगा। यहां पर विजेता को एकमात्र ट्राइबल चीफ माना जाएगा और वो ही उला फाला का हकदार होगा। रोमन यहां पर दोबारा उला फाला हासिल करने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही WWE SmackDown के हालिया एपिसोड द्वारा एक और बड़ी शर्त मैच में जुड़ गई है। सोलो सिकोआ ने बताया है कि पॉल हेमन के पास मैच के दौरान उला फाला रहेगी।
रोमन रेंस जीत गए, तो उन्हें पॉल द्वारा वो माला पहनाई जाएगी और उन्हें ट्राइबल चीफ के तौर पर स्वीकार किया जाएगा। दूसरी ओर अगर सोलो की जीत हुई, तो पॉल को उन्हें उला फाला पहनाना होगा और ट्राइबल चीफ के तौर पर एक्नॉलेज करना होगा। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि पॉल को रोमन को छोड़कर सोलो सिकोआ का वाइजमैन हमेशा के लिए बनना होगा। इस शर्त ने मैच का रोमांच दोगुना कर दिया है।