एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले का हाइ वोल्टेज मैच फैंस को देखने को मिला। इस मुकाबले में एक्शन, ड्रामा और रोमांच भरपूर था। रोमन रेंस को फैंस द्वारा बू मिला जबकि लैश्ले ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। रोमन रेंस के 2 सुपरमैन पंच के आगे भी लैश्ले ने हार नहीं मानी जबकि लैश्ले के एक स्पीयर के आगे रेंस चारों खाने चित हो गए। लैश्ले ने अपनी बड़ी जीत के बाद प्रतिक्रिया दी। Following his win over @WWERomanReigns at #ExtremeRules, @fightbobby says he is ready to showcase the hard work he has been putting in over the last 10 years... pic.twitter.com/T78BLFJ7Mz — WWE (@WWE) July 16, 2018 बॉबी लैश्ले ने एक्सट्रीम रूल्स में रेंस पर बड़ी जीत दर्ज कर ये साफ कर दिया है रेंस के लिए अभी ये रिंग उनके यार्ड में नहीं बदला है। वहीं लैश्ले ने अब लैसनर को चैलेंज कर दिया है, लैश्ले ने कहा कि अगर लैसनर अपने टाइटल को डिफेंड करना चाहते हैं तो वो उनके खिलाफ मैच लड़े क्योंकि वो लैसनर के लिए तैयार है। If @BrockLesnar wants to return and defend his title, @fightbobby is MORE than willing to be #TheBeast's next challenger. #ExtremeRules pic.twitter.com/s71wJVnJ7p — WWE Universe (@WWEUniverse) July 16, 2018 लैश्ले ने एक्सट्रीम रूल्स की रात ये साबित किया है कि वो आज भी बड़े सुपरस्टार है जो किसी भी रैसलर को हराकर सकते हैं। हालांकि रेंस के बाद लैश्ले का विरोधी कौन होगा इसपर कोई जानकारी नहीं आई लेकिन लैसनर को अब लैश्ले द्वारा धमकी मिल चुकी हैं। आपको बता दे कि लैश्ले काफी बार पहले भी बोल चुके हैं कि वो लैसनर से लड़ना चाहते हैं। "I am DIFFERENT. And that's what I showed him tonight."@fightbobby did what he set out to do tonight at #ExtremeRules. pic.twitter.com/t0kDzVxqBZ — WWE Network (@WWENetwork) July 16, 2018 खैर, कर्ट एंगल ने एलान किया था कि अगर लैसनर अपने टाइटल को डिफेंड नहीं करते हैं तो उनसे खिताब को वापस ले लिया जाएगा। अब देखना होगा कि क्या लैश्ले के चैलैंज को लैसनर स्वीकर करते है या फिर यूनिवर्सल टाइटल को वापस लेकर WWE कोई बड़ा प्लान बनाता है।