सैथ रॉलिंस इस समय WWE में टॉप के सुपरस्टार है। उन्होंने अपने WWE करियर में कुछ ऐसी चीजें की है जो फैंस के जेहन में हमेशा के लिए बस गई है। रैसलमेनिया 31 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का शानदार मुकाबला था। लेकिन अंत में सैथ रॉलिंस ने आकर मनी इऩ द बैंक कैश इन करा लिया और चैंपियन बन गया। ये एक शानदार नाइट थी। ये मैच काफी शानदार था। दोनों रिंग में पड़े हुए थे। मौके का फायदा उठाकर सैथ ने रोमन को फिनिशिंग मूव मारकर पहली बार चैंपियन बन गए।
रैसलमेनिया 31 में इससे पहले उनका मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ था। रैंडी ने उन्हें हराया था। हाल ही में सुपर शो डाउन इवेंट के प्रमोशन के लिए सैथ रॉलिंस ने अपना इंटरव्यू news.com.au को दिया।यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। और रैसलमेनिया 31 में किए कैश इन के बारे में भी बताया।
सैथ रॉलिंस ने कहा,"कैश इन होने वाला है ये मुझे भी पता नहीं था। मेरा मैच रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ था। इसके बाद मैं बैकस्टेज में गया और इस प्लान के बारे में बताया गया था। ये अंतिम समय में हुई चीज थी। पहले से किसी को नहीं पता था।मुझे बैकस्टेज में किसी ने नहीं बताया था कि वो टाइटल जीतने वाले है। वोे एक सरप्राइज था। मैं उस वक्त काफी नर्वस था। मैच के शुरू से ही मुझे पता नहीं था कि क्या होगा। लेकिन बाद में सब सही हो गया था। इस पल ने मुझे बदल दिया। और मुझे आगे बढ़ने का मौका मिला। ये किस्मत थी कि ऐसा हो गया। वरना पता नहीं क्या होता?"
सैथ रॉलिंस इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन है। वो डीन एंब्रोज के साथ काम कर रहे है। उनका मुकाबला जिगलर और मैकइंटायर से चल रहा है। समरस्लैम के बाद शील्ड का रीयूनियन भी फिर से हो गया है।
Edited by Staff Editor