WWE के एतिहासिक शो ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल को होने में अब सिर्फ 1 दिन का ही समय रह गया है। शो का सबसे बड़ा आकर्षण 50 रैसलरों वाला रॉयल रम्बल मैच और रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। रैसलमेनिया 34 में भी इन दोनों का सामना हुआ था, ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में स्टील केज मैच देखने को मिलेगा। ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने रोमन रेंस के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ट्विटर पर हुंकार भरी और अपने क्लाइंट ब्रॉक लैसनर की जीत का दावा किया। पॉल हेमन ने ट्विटर पर लिखा, "मैं और मेरे क्लाइंट ब्रॉक लैसनर इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। हमारी उपलब्धियां और बड़ी होती जाएंगी। द बीस्ट बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ देंगे।" #WWEGRR @WWE @WWEUniverse @WWENetwork My client @BrockLesnar and I are ready to make even more history. The accomplishments continue to pile up. The box office records continue to be CONQUERED by the Beast ... the reigning ... defending ... undisputed ... pic.twitter.com/9ix3n6nxv8 — Paul Heyman (@HeymanHustle) April 25, 2018 ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल से पहले हुई आखिरी रॉ में भी कहासुनी देखने को मिली थी। पॉल हेमन ने जहां लैसनर की जीत का दावा किया था। वहीं रोमन रेंस ने भी कहा था कि वो ही चैंपियन बनेंगे। रेंस ने ट्विटर के जरिए भी कहा था कि अपने घर टाइटल को लेकर जाएंगे। Been wheels up for two weeks. South Africa, St. Louis, now Saudi Arabia for #WWEGRR. Luggage is gonna be a little heavier on the way back...with the Universal title. #HeavyGearBag #MyYard — Roman Reigns (@WWERomanReigns) April 24, 2018 पहले माना जा रहा था कि रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस की ताजपोशी होगी लेकिन वो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ टाइटल मैच हार गए। WWE ने ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के लिए दोनों का मैच बुक कर दिया। अफवाहों के मुताबिक, रोमन रेंस जेद्दाह में चैंपियन बन जाएंगे। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच का आयोजन 27 अप्रैल को रात साढ़े 9 बजे से होगा।