समरस्लैम पीपीवी में करीब दो हफ्तों का वक्त बचा है उससे पहले कई बिल्ड अप और शानदार प्रोमो देखने को मिल रहे हैं। पिछले हफ्ते लैसनर ने कर्ट एंगल को एफ5 दिया था लेकिन इस हफ्ते कर्ट ने उनपर निशाना साधा। जबकि रेंस पर भरोसा जताते हुए बड़ी बात बोल दी। 19 अगस्त (भारत में 20 अगस्त) को होने वाली समरस्लैम में रोमन रेंस का मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से होगा।
पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर रिंग में आना नहीं चाहते थे लेकिन अंत में सिर्फ 10 मिनट के लिए दस्तक दी। कॉर्बिन को डर कर भाग गए लेकिन कर्ट को खामियाजा भुगतना पड़ा। उससे पहले रेंस को ऑफिसर द्वारा रेंस को कॉर्बिन ने गिरफ्तार करवाया और बिल्डिंग से बाहर भेजा। इस हफ्ते के ओपनिंग सैगमेंट में कर्ट के साथ कॉन्स्टेबल कॉर्बिन भी आए। कर्ट ने तो अपनी भड़ास निकाल दी लेकिन रेंस ने वहा दस्तक देकर कॉर्बिन को लताड़ा जबकि कर्ट का साथ दिया।
फिर क्या था कर्ट ने समरस्लैम में रेंस का साथ देते हुए भरोसा जताया और लैसनर के खिलाफ अपनी सारा गुस्सा निकाल दिया। कर्ट एंगल यहां तक बोल बैठे कि उन्हें रेंस पर भरोसा है कि वो लैसनर को समरस्लैम में हरा देंगे। जिसके बाद कर्ट ने कॉर्बिन बनाम रेंस का मैच तय किया और रेंस ने इस मैच को जीत लिया।
रिपोर्ट्स और अफवाहों के अनुसार रोमन रेंस समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को हराने वाले हैं जिसके बाद वो यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। अब कर्ट एंगल के भरोसे को देखते हुए उम्मीदें बढ़ गई है कि रेंस अपने यार्ड पर कब्जा करेंगे और पूरे WWE यूनिवर्स को गलत साबित करेंगे। देखना होगा कि रेंस और लैसनर के मुकाबले में किस तरह का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है।