एक्सट्रीम पीपीवी को अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस पीपीवी के मैच कार्ड में कई धमाकेदार मैच शामिल किए गए है। लेकिन सभी की नजरें बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस के मैच पर है। ये मैच इस पीपीवी का मेन इवेंट होगा। इस मैच का महत्व कुछ ज्यादा ही है। क्योंकि इस मैच के बाद ये तय हो जाएगा कि लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कौन जाएगा। हालांकि जिस हिसाब से इस मैच को हाइप किया जाना चाहिए था वो हुआ नहीं है। फैंस का ज्यादा समर्थन भी अभी तक नहीं मिल पाया है। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले हफ्ते रॉ की रेटिंग काफी कम थी। फैंस फिर भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। आइए जानते है पांच ऐसे तरीके जिनसे लैश्ले और रोमन रेंस के मैच का अंत हो सकता हैं।
#रोमन रेंस की सीधे-सीधे जीत
जब रोमन रेंस कहते है कि WWE उनका यार्ड है। इसके बाद उनके प्रोमो से लगता है कि वो सही कह रहे है। वो कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक है। चाहे फैंस उन्हें पसंद करें या ना करें। उम्मीद ये जताई जा रही है कि एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में रोमन रेंस बड़ी जीत लैश्ल के ऊपर हासिल करेंगे। और इसके बाद वो फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में फिर आ जाएंगे। यहां से वो फुल टाइम चैंपियन वो बन सकते है।
#डीन एंब्रोज आकर रोमन रेंस का खेल बिगाड़ देंगे
डीन एंब्रोज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वो इंजरी से जब भी वापसी करेंगे तो हील टर्न लेंगे ये तो पक्का है। इस मैच में ऐसा हो सकता है कि रोमन रेंस जीत के करीब हो और डीन एंब्रोज का म्यूजिक बज जाए। इसके बाद रोमन रेंस का ध्यान भटक जाएगा और मौके का फायदा उठाकर लैश्ले ये मैच जीत सकते हैं। फिर लैश्ले समरस्लैम में लैसनर के खिलाफ फाइट करेंगे और डीन एंब्रोज का मुकाबला रोमन रेंस के साथ होगा।
# क्या ड्रयू मैकइंटायर इस मैच में दखल देंगे?
मैकइंटायर ने इस हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस को हराया था। पुराने रिकॉर्ड को देखा जाए तो रोमन रेंस और मैकइंटायर के बीच काफी झगड़ा हुआ है। अगर इस मैच में मैकइंटायर आते है तो वो रोमन रेंस को ही अपना निशाना बनाएंगे। आने वाले कुछ महीनों में फिर रोमन रेंस और मैकइंटायर के बीच बड़ा मैच देखने को मिल सकता है।
#डबल डिस्क्वालिफिकेशन
ये भी हो सकता है कि ये दोनों सुपरस्टार्स यूनिवर्सल चैंपियनशिप की पिक्चर से बाहर हो जाए। कोई भी ये मैच ना जीते। ये तब हो सकता है जब मैच के बीच में आकर लैसनर इन दोनों सुपरस्टार्स की धुनाई कर दें। और इसके बाद समरस्लैम में यूनिवर्सल टाइटल के लिए बड़ा ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिले।
#बॉबी लैश्ले ये मैच जीत जाएं
फैंस काफी लंबे समय से लैसनर और बॉबी लैश्ले का मैच देखना चाहते है। तो फैंस की इच्छा पूरी करने के लिए इस मैच में लैश्ले सीधे-सीधे आराम से जीत हासिल कर सकते हैं। फिर यूनिवर्सल टाइटल भी लैश्ले के हाथ आ जाएगा। लैश्ले और लैसनर के बीच मैच भी शानदार होगा।