हाल ही में ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है। दरअसल समरस्लैम के बाद ब्रॉक लैसनर WWE में नजर नहीं आएंगे। दो हफ्ते पहले रॉ में लैसनर ने हेमन पर हमला भी किया था। तो अब इन दोनों के फ्यूचर को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे है। लैसनर अगर WWE छोड़ देंगे तो वो UFC में जाएंगे। लेकिन पॉल हेमन के फ्यूचर को लेकर लगातार बातें चल रही है। सबसे बड़ा सवाल ये ही है कि वो किसके अब एडवोकेट बनेंगे?
समोआ जो ने इसका जवाब दिया है कि वो पॉल हेमन के क्लाइंट बन सकते हैं। रॉ में समोआ जो के साथ पॉल हेमन नजर आ सकते है। ये बात खुद समोआ जो ने कह दी है। जो और हेमन के बीच पिछले साल एक्सट्रीम रूल्स में इतिहास भी रहा है। यहां जो ने ब्रे वायट, फिन बैलर, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस को हराया था। ये मैच नंबर वन कंटेंडर के लिए था।
ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में हालांकि लैसनर ने समोआ जो को हरा दिया था। लेकिन इस बीच समोआ और हेमन के बीच जो प्रोमो हुए थे वो काफी शानदार थे। जो ने पॉल को कोकिन क्लच भी दिया था। अब इसके मुताबिक आग को एक अच्छी स्टोरीलाइऩ बन सकती हैं।
Trending
ब्रॉक लैसनर के पास अभी भी यूनिवर्सल टाइटल है। समरस्लैम में रोमन रेंस के खिलाफ उनका मैच होगा। समोआ जो भी एजे स्टाइल्स के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला समरस्लैम में करेंगे।
एक इंटरव्यू के दौरान समोआ जो ने कहा,"पॉल हेमन अपनी लिमिट क्रास कर चुके है। उन्होंने अपना मौका गंवा दिया है। पॉल और मैं अच्छे बिजनेसमैन हैं। अगर स्थिति बदल गई और हम दोनों के बीच अच्छी जम गई तो अच्छी बात है। देखते है फ्यूचर में क्या होगा। मुझे लगता है कि समरस्लैम में चैंपियन लैसनर ही बनेंगे। अभी कर्ट, पॉल और लैसनर के बीच स्थिति अच्छी नहीं है। पॉल हेमन इसे सुधार सकते हैं।"
19 अगस्त को समरस्लैम का आयोजन होगा। एजे स्टाइल्स के साथ समोआ जो का मुकाबला होगा।