इस साल रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस ने अंडरटेकर को हराया, लेकिन ऐसा लगता है जैसे कि द बिग डॉग अभी भी द डैडमैन के साथ एक और मैच लड़ना चाहते हैं। यूट्यूब चैनल "iam phenomenal" ने एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें सिंगापुर में हुए हाउस शो के दौरान द बिग डॉग ने द अंडरटेकर को मैच के लिए चुनौती दी।
रोमन रेंस और द अंडरटेकर की फिउड इस साल हुए रॉयल रंबल में शुरू हुई थी, जहां रोमन रेंस ने अंडरटेकर को ट्रेडिशनल रम्बल मैच से एलिमिनेट किया था. दो महीने बाद द अंडरटेकर ने रॉ में वापसी की और बिना कुछ कहे ही इन दोनों के बीच रैसलमेनिया में मैच कन्फर्म हो गया। रोमन रेंस vs द अंडरटेकर का मैच रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट में हुआ, जहां मैच के अंत में रेंस ने बिग स्पीयर देकर मुकाबला अपने नाम किया और रैसलमेनिया में अंडरटेकर को हराने वाले वो WWE इतिहास के दूसरे सुपरस्टार बने। कई फैन्स के मुताबिक मैच के बाद जिस तरह से अंडरटेकर ने रिंग में अपने गीयर को छोड़ा और उस हार के बाद अंडरटेकर ने आधिकारिक तौर पर रिटायरमेंट की ओर इशारा किया। हालांकि कई अफवाहों के मुताबिक द फिनम के लिए रैसलमेनिया 33 उनका आखिरी मैच नहीं था और वो अभी भी रिंग में नज़र आ सकते हैं। बात रोमन रेंस की जाए, तो उनके और ब्रॉक लैसनर के बीच रैसलमेनिया में होने वाले मैच को पहले कराया जा सकता है और इसके अलावा कुछ रिपोर्ट के मुताबिक वो और अंडरटेकर एक बार फिर रिंग में लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। रोमन रेंस का सामना 9 जुलाई को होने वाले रॉ के एक्सक्लूसिव पे-पर-व्यू ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में होगा और वो मुकाबला एक एम्बुलेंस मैच होगा. उस मैच के परिणाम पर ही रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी का फैसला होगा। रोमन रेन्स अगर अपना मैच जीतते हैं, तो उनका सामना समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर से हो सकता है और अगर रेंस अपना मैच हार जाते हैं, तो उनका प्रतिद्वंदी कोई भी हो सकता है।