WWE के इस बड़े इवेंट में रोमन रेंस को मिल सकता है द ब्लडलाइन से बहुत बड़ा धोखा, चौंकाने वाले बयान में द रॉक का नाम भी आया सामने

Ujjaval
WWE में वापसी के बाद क्या रोमन रेंस को मिलेगा धोखा? (Photo: WWE.com)
WWE में वापसी के बाद क्या रोमन रेंस को मिलेगा धोखा? (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Can Get Betrayed at Survivor Series: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) में रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी की संभावना काफी ज्यादा लग रही है। कई फैंस का मानना है कि रोमन आकर सोलो सिकोआ के खिलाफ जा सकते हैं। इसी बीच WWE में काम कर चुके जोनाथन कोचमैन को लगता है कि रोमन वापसी करके सोलो के साथ जुड़ सकते हैं और Survivor Series में पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को धोखा मिल सकता है।

Ad

The Last Word शो पर पूर्व WWE कमेंटेटर जोनाथन कोचमैन ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अगर Survivor Series में ऐसा होता है, तो इसके पीछे द रॉक हो सकते हैं। उन्होंने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा,

"मुझे लगता है वो ब्लडलाइन को अभी मजबूत रखने की कोशिश कर सकते हैं और फिर आगे जाकर धोखा देखने को मिल सकता है, जहां सोलो सिकोआ Survivor Series में रोमन रेंस के खिलाफ हो जाएं। आप इसके साथ ब्लडलाइन में चल रही हलचल जारी रख सकते हैं, जहां द रॉक और रोमन रेंस भी अब उनके साथ होंगे। आप इसके बाद रोमन को दोबारा टॉप पर देख सकते हैं और हर हफ्ते कुछ न कुछ होता रह सकता है। इससे आप सभी को लग सकता है कि रॉक ही शुरुआत से ऐसा कर रहे हैं। हम सभी यह सोचते रह जाएंगे कि द रॉक सही मायने में ब्लडलाइन में थे लेकिन ऐसा नहीं है।"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE SummerSlam में रोमन रेंस की संभावित वापसी पर टॉमी कार्लुकी ने क्या कहा?

The Last Word शो पर ही पूर्व WWE टॉमी कार्लुकी ने संभावना जताई कि रोमन रेंस SummerSlam में पॉल हेमन और जिमी उसो के साथ आ सकते हैं। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि मैच के दौरान यह (रोमन रेंस का रिटर्न) होगा। मैं कहना चाहता हूं कि जिमी और जे उसो उनके साथ आएंगे। मुझे जे वाली चीज़ पर थोड़ा शक है लेकिन मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि जिमी उसो उनके साथ आ सकते हैं और द वाइजमैन भी जरूर आएंगे। शायद रोमन और पॉल हेमन ही आएं। जैसे ही म्यूजिक बजेगा, वैसे ही क्राउड का पॉप देखने को जरूर मिलेगा क्योंकि तीन महीनों से उन्होंने इस व्यक्ति (रोमन रेंस) को नहीं देखा है। हम सभी को पता है कि वो हील के तौर पर ब्रेक पर गए थे लेकिन सोलो सिकोआ ने उन्हें अभी बेबीफेस बना दिया है। चाहे कुछ भी हो, वो SummerSlam का हिस्सा बनने वाले हैं। ऐसा हो ही नहीं सकता कि वो नज़र नहीं आएं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications