WWE पूरी तरह से स्क्रिप्ट के हिसाब से काम करती है। अगर कोई सुपरस्टार चोटिल हो जाए तो पूरी स्टोरीलाइन में तब्दीली लानी पड़ती है। WWE आगे के कई महीनों को ध्यान में रखकर स्टोरीलाइन बनाती है और रोमन रेंस के केस में WWE ने शायद रैसलमेनिया 35 तक की स्टोरीलाइन को ध्यान में रख लिया होगा। लेकिन उनकी चोट की वजह से कंपनी के किए-कराए पर पानी फिर गया। सर्वाइवर सीरीज़ से लेकर अगले साल के रैसलमेनिया तक कंपनी को सभी स्टोरीलाइन पर फिर से विचार करना पड़ रहा है।
अब खबर सामने आ रही है कि विंस मैकमैहन ने सर्वाइवर सीरीज़ के लिए कुछ अलग सी प्लानिंग की थी लेकिन अब रोमन रेंस की ल्यूकीमिया बीमारी की वजह से हटने के कारण प्लान बदल दिया गया है। Wrestlevotes की रिपोर्ट के मुताबिक, विंस मैकमैहन नहीं चाहते थे कि इस बार की सर्वाइवर सीरीज़ में एजे स्टाइल्स और रोमन रेंस के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच हो। कंपनी द्वारा प्लानिंग की गई थी कि इस बार रॉ vs स्मैकडाउन वाला फॉर्मेट इस्तेमाल में नहीं लाया जाएगा।
WWE की प्लानिंग थी कि इस बार सर्वाइवर सीरीज़ के मेन इवेंट में टीम कॉर्बिन vs टीम एंगल के बीच मैच करवाया जाएगा। रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल को स्टैफनी ने छुट्टी पर भेजा हुआ है, वहीं बैरन कॉर्बिन एक्टिंग जनरल मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं। इस मैच में जीतने वाले सुपरस्टार को रॉ की कमान दी जा सकती थी।
हालांकि रोमन रेंस के पीछे हटने की वजह से WWE को पुराने प्लान पर लौटना पड़ा है। अब ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन बन गए हैं और सर्वाइवर सीरीज़ में उनका सामना एजे स्टाइल्स के साथ तय किया गया है। पिछले साल भी एजे और लैसनर के बीच मैच हुुआ था। अब रॉ में देखना होगा कि WWE टीम एंगल vs टीम कॉर्बिन के प्लान पर आगे बढ़ती है या नहीं।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें