पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने पिछले साल अक्टूबर में खुद को ल्यूकीमिया होने की खबर देकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था। द बिग डॉग ने बताया था कि उन्हें 11 साल के बाद फिर से ल्यूकीमिया हो गया है। बीमारी की वजह से रोमन रेंस को यूनिवर्सल टाइटल के साथ-साथ WWE छोड़कर जाना पड़ा। तब से लेकर अब तक रोमन रेंस रिंग में नजर नहीं आए हैं।
रोमन रेंस के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। द बिग डॉग हाल ही में दिखी एक फोटो में काफी फिट लग रहे हैं। फोटो में रोमन रेंस को देखकर लग रहा है कि वो एक्सरसाइज़ करने जा रहे हैं या फिर एक्सरसाइज़ करके लौटे हैं।
KARK 4 TODAY की एंकर सुज़ेन ब्रनर ने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें रोमन रेंस काफी फिट लग रहे हैं। रोमन रेंस की ये फोटो अमेरिका के हवाई द्वीप के एक होटल की है।
रोमन रेंस पिछले महीने हुए ट्रिब्यूट टू द ट्रूप्स इवेंट में शामिल हुए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो रोमन रेंस 8 फरवरी को पिट्सबर्ग में होने वाले वर्ल्ड ऑफ वील्स एग्जीबिशन में भी शिरकत करेंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान क्रिस जैरिको ने बताया था कि रोमन रेंस की सेहत काफी अच्छी है। ये फोटो उनकी बात पर मुहर लगाती है।
द बिग डॉग अगस्त महीने में हुए समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। रोमन रेंस का लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहना पूरी तरह से तय था। लेकिन उन्हें ल्यूकीमिया होने की जानकारी से WWE को काफी सारे प्लान में बदलाव करना पड़ा। इस वजह से द शील्ड को जल्द ही तोड़ना पड़ा।
अभी रोमन रेंस को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि उनकी बीमारी का स्टेटस क्या है और उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा। उम्मीद करते हैं कि 2019 में रोमन रेंस रिंग में जरूर वापसी करें।
Get WWE News in Hindi Here
Published 16 Jan 2019, 10:52 IST