पिछले महीने रोमन रेंस को कैंसर होने की खबर सामने आई। द बिग डॉग ने रॉ में आकर बताया कि उन्हें 11 साल बाद फिर से कैंसर (ल्यूकीमिया) हो गया है। रोमन रेंस की हुई बीमारी की वजह से उसी एपिसोड में WWE को कई सारे बड़े बदलाव करने पड़े। रोमन रेंस इस समय रॉ के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, कई कहानियां उनकी इर्द-गिर्द ही घूम रही थी। ऐसे में उनके जाने की स्थिति में बहुत सारी चीज़ों पर प्रभाव पड़ रहा है।रोमन रेंस के WWE छोड़कर जाने के बाद स्टोरीलाइन से जुड़ी नई खबर सामने आ रही है। रैसल वोट्स के मुताबिक, इलायस WWE के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने वाले थे। लेकिन रोमन रेंस के जाने की वजह से उन्हें फेस बना दिया गया और उनके हाथों से चैंपियन बनने का बड़ा मौका चला गया। इलायस को उसी रॉ एपिसोड में हील से फेस बनाया गया था।Interesting tidbit for those who like this type of thing: prior to all of RAWs creative plans going up in flames last month, the original Ambrose heel turn angle was to see him cost Rollins the IC title. Who was scheduled to win the strap you ask? Elias.— WrestleVotes (@WrestleVotes) November 29, 2018रिपोर्ट के अनुसार, WWE का प्लान था कि सैथ रॉलिंस और इलायस के बीच होने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में डीन एम्ब्रोज़ दखल देँगे और इस वजह से सैथ रॉलिंस अपना टाइटल हार जाएंगे। इसी के जरिए डीन एम्ब्रोज़ को हील बनाने और सैथ रॉलिंस के खिलाफ करने का प्लान था।रोमन रेंस को हुए कैंसर की वजह से WWE ने इस स्टोरी में बदलाव किया। जिस रॉ में रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ी थी, उसी दिन सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। आखिर में डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ हील टर्न लेते हुए उनपर बुरी तरह से हमला किया।अगर रोमन रेंस आज सही सलामत होते तो इलायस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन चुके होते। खैर, बीमारी पर किसी का भी बस नहीं चलता। इलायस ने WWE मेन रोस्टर में हील के रूप में एंट्री की थी, हील होने के बावजूद उन्हें फैंस का अच्छा समर्थन मिला। अब फेस बनने के बाद भी फैंस उन्हें चीयर करते हैं। इलायस आने वाले समय में कंपनी के लिए बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं।WWE से जुड़ी तमाम बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें