द बिग डॉग रोमन रेंस को कैंसर की वजह से यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी। 11 साल पहले भी रोमन रेंस को ल्यूकीमिया हुआ था, लेकिन तब रोमन ठीक हो गए थे। पिछले महीने रोमन रेंस की बीमारी के बारे में दुनिया को पहली बार पता चला। अपनी फिल्म 'मरीन 6' को प्रमोट करने के लिए शॉन माइकल्स ने ComicBook.com को इंटरव्यू देते हुए रोमन रेंस की बीमारी के बारे में विस्तार से चर्चा की।
शॉन माइकल्स उस समय बैकस्टेज मौजूद थे, जब रोमन रेंस ने रिंग में जाकर अपनी बीमारी के बारे में पूरी दुनिया को जानकारी दी। माइकल्स ने कहा, "ऐसी गंभीर बीमारी उस शख्स को हुई है, जो हमारे बिजनेस से ही जुड़ा हुआ है। वो शख्स जिसे लॉकर रूम का लीडर माना जा सकता है। अभी रोमन रेंस मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।"
द हार्ट ब्रेक किड का कहना था कि एक रैसलर अपनी निजी जिंदगी की चीजें दुनिया से छुपा सकता है, लेकिन बीमारी जैसी बातें नहीं छुप पाती। माइकल्स ने बोलते हुए कहा, "जिंदगी लोगों के सामने कई बार ऐसी मुश्किलें ला देती है, जिस कारण हमें पता चलता कि असल में जिंदगी क्या होती है। ऐसे में हम समय की कद्र करने लगते हैं।"
"शायद पहले किसी को भी जानकारी नहीं थी कि रोमन रेंस कैंसर से गुजर चुके हैं। इससे रोमन रेंस के किरदार के बारे में पता चलता है। वो चाहते तो खुद को फैंस की सहानुभूति दिलाने में इस चीज़ का पहले इस्तेमाल कर सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और उस चीज़ को छोड़कर आगे बढ़े।"
जिस समय रोमन रेंस रॉ में प्रोमो कर बैकस्टेज गए थे, उस दौरान शॉन माइकल्स वहां मौजूद थे। माइकल्स ने रोमन रेंस को सांत्वना दी थी। रोमन रेंस की बीमारी का इलाज शुरु हो चुका है। फिलहाल कोई जानकारी नहीं है कि उन्हें वापसी करने में कितना समय लगेगा।
रोमन रेंस से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें